
asi (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)
mp news: एमपी अजब है सबसे गजब है..जी हां मध्यप्रदेश में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। बीते दिनों मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में 12 साल से एक आरक्षक के गायब होने का मामला सामने आया था तो अब एक एएसआई के गायब होने का मामला सामने आया है। एएसआई बीते एक साल से नौकरी से गायब है और हर महीने बकायदा सैलरी ले रहा है। एएसआई के गायब होने का पता पीएचक्यू से सीहोर एसपी को लिखे पत्र से हुआ है।
पीएचक्यू से सीहोर एसपी को जो पत्र लिखा गया है उसमें एएसआइ रमेश ददोरिया के गायब होने पर जांच के आदेश दिए गए हैं। एएसआइ के एक साल से गायब होने की जानकारी से विभाग पूरी तरह बेखबर रहा है। और हैरानी की बात ये है कि इस दौरान एएसआइ ने वेतन भी लिया। बताया जा रहा है कि सीहोर में पदस्थ एएसआइ ददोरिया को 14 जून 2024 को पीएचक्यू की शिकायत शाखा में अटैच किया गया। इसके बाद 16 जून को रमेश ने आमद दी और 18 जून को तत्कालीन शिकायत शाखा के स्पेशल डीजी अशोक अवस्थी के हमराह बने। 30 जून 2024 को अशोक अवस्थी सेवानिवृत्त हुए इसके बाद से एएसआइ की कोई खोज-खबर ही पुलिस विभाग के पास नहीं है।
पीएचक्यू ने सीहोर एसपी को गायब एएसआइ की पड़ताल कर जिले में आमद कराने को कहा है। बता दें, इससे पहले विदिशा जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार के 12 साल से लापता होने का खुलासा हुआ था। वह 2011 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। कुछ सालों बाद ही वह लापता हो गया।
Updated on:
10 Jul 2025 09:07 pm
Published on:
10 Jul 2025 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
