26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में यहां हुई थी नया दौर फिल्म की शूटिंग, जाने अब कैसा दिखता है गांव

विकसित की श्रेणी में माना जाता है गांव

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Anil Kumar

Mar 24, 2022

 फिल्म

फिल्म

सीहोर से अनिल मालवीय की रिपोट...
सीहोर. साल 1957 में आई दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्म नया दौर को कौन नहीं जानता है। इस फिल्म को अधिकांश लोगों ने देखी और सभी को कहानी के बारे में पता है। इस फिल्म में अभिनेता दिलीप कुमार का किरदार लाजवाब था, लेकिन इस फि ल्म की शूटिंग सीहोर जिले में भी हुई इस बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि सीहोर जिले में इस फिल्म की शूटिंग कहां और किस स्थान पर हुई थी।

बुदनी विकासखंड की ग्राम पंचायत पीली करार का एक हजार की आबादी वाला तालपुरा गांव...जी हां यह वही गांव है जिसमें फिल्म नया दौर के कुछ सीन को शूट किया गया था। इस गांव को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली पहली सडक़ नया दौर फिल्म शूटिंगदौरान बनी थी, जिसे चाकला रोड से आज भी जाना जाता है। यही गांव की बड़ी खासियत है। इस गांव के कई लोग अच्छा कार्य कर उच्च स्तर पर भी गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।

खूबसूरत हैं वादियां
तालपुरा में विंध्याचल पर्वत संखला के समीप पहाड़ी की खूबसूरत वादियों के बीच पहाड़ी, नालों के पानी को संग्रहित करने सिंचाई विभाग ने तालाब बनाया है। इससे पानी की जलस्तर में इजाफा हुआ तो वहीं इस तालाब ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। ग्रामीण बताते हैं कि पूर्व में गांव अविकसित था, लेकिन किसानों के खेती में किए अच्छे प्रयास और लोगों की मेहनत की बदौलत अच्छा पैसा कमाने से विकसित हो गया है।

गांव की मजबूती
- वर्धमान फैक्ट्री ने कई जगह सोलर स्ट्रीट लगाई, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी राहत मिली है। ग्रामीण बताते हैं कि उनका आसानी से रात में भी आवागमन हो जाता है।
- गांव में पक्की सीसी रोड बनने से लोगों की आवाजाही करना आसान हुआ है। ग्रामीणों को हर समय सर्दी, गर्मी, बारिश के मौसम में पक्की सडक़ पर चलने का मिलता है।
- शिक्षा का स्तर अच्छा होने से हर व्यक्ति जागरूक माना जाता है। यहां के लोग एक दूसरे से मिलजुलकर रहते हैं। वही धार्मिक आयोजनों में भी एकता के साथ भाग लेते हैं।
- गांव बेतहर होने की वजह से कई बार बाहरी लोगों का भी आना जाना रहता है। जिससे चहल पहल का माहौल देखने को मिलता है। यहां के कई लोग विकसित माने जाते हैं।