
परीक्षा
सीहोर.
श्यामपुर के जवाहर नवोदय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के पांच विकासखंड के 13 केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें दर्ज 5 हजार 899 परीक्षार्थियों में से 4 हजार 837 ने पहुंचकर परीक्षा दी। यह परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड पेटर्न पर हुई।
हर साल की तरह इस बार भी नवोदय में प्रवेश के लिए 11 जनवरी को परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके लिए बकायदा सीहोर में 4, आष्टा में 3, बुदनी में 1, इछावर में 3 और नसरूल्लागंज में 2 परीक्षा केंद्र बनाए थे। जवाहर नवोदय के कन्नड़ शिक्षक परमेश्वर भट्ट ने बताया कि जिलेभर में आयोजित हुई इस परीक्षा में एक हजार 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
10 बजे ही केंद्र पर पहुंचे छात्र
सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा का समय था, लेकिन कई परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से ही कें द्र पर पहुंचना शुरू हो गए थे। जिसके चलते सुबह साढ़े 11 बजे तक सभी केंद्रों पर छात्र और उनके परिजन की भीड़ लग गई थी। खास बात यह रही कि नवोदय की यह परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर हुई। जिसमें वीक्षक और स्टाफ परीक्षा कक्ष की नियमित निगरानी करते हुए नजर आएं।
कौन से केंद्र पर कितने परीक्षार्थी थे दर्ज
केंद्र दर्ज विद्यार्थी
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल आष्टा 542
शासकीय गल्र्स स्कूल आष्टा 500
शासकीय मॉडल स्कूल आष्टा 500
शासकीय एक्सीलेंस बालक हासे बुदनी 583
शासकीय बालक हायर सेकंडरी इछावर 527
शासकीय गल्र्स हासे स्कूल इछावर 250
नालंदा हायर सेकंडरी स्कूल इछावर 250
शास. एक्सीलेंस बालक हासे नसरूल्लागंज 500
शासकीय गल्र्स हासे स्कूल नसरूल्लागंज 192
शासकीय एक्सीलेंस स्कूल सीहोर 750
शासकीय गल्र्स एमएलबी स्कूल सीहोर 500
शासकीय सुभाष हासे स्कूल सीहोर 500
शासकीय विवेकानंद हासे स्कूल सीहोर 305
Published on:
12 Jan 2020 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
