
जिले में लंपी वायरल का प्रकोप, पशु हाट, मेला और खरीद फरोख्त पर रोक
सीहोर. जिले में एक बार फिर से पशुओं में लंपी रिकन डिसीज का प्रकोप देखा जा रहा है। जिले में अभी तक 29 पशु पॉजिटिव मिल चुके हैं। वायरल तेजी से फेल रहा है, जिसे लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संज्ञान लेते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी कर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।
कलेक्टर सिंह ने आदेश दिए हैं कि जिले में लंपी वायरस की रोकथाम नहीं होने पर पशु हाट बाजार, मेला नहीं लगेंगे, साथ ही पशुओं की खरीद फरोख्त नहीं की जा सकेगी। इसके साथ ही संपूर्ण जिले की सीमा में पशुओं का परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में लंपी वायरस पॉजिटिव पशु की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जिले में 10 पशु पॉजिटिव मिले, जिसमें पांच सीहोर और पांच रेहटी क्षेत्र से हैं। लंवी वायरस का प्रकोप किसी क्षेत्र विशेष में नहीं होकर पूरे जिले में देखने को मिल रहा है। हालांकि, पशु चिकित्सा विभाग की टीम निरंतर उपचार में लगी हुई है, लेकिन निरंतर पॉजिटिव केस की संख्या बढऩे को लेकर किसान चिंतित हैं।
पिछले साल मिले थे 62 केस, एक की मौत
पशु चिकित्सा विभाग के अफसर बता रहे हैं कि जिले में पिछले साल लंपी वायरस पॉजिटिव 62 पशु मिले थे, जिसमें से 61 ठीक हो गए और एक की मौत हो गई। जिले में लंपी वायरस का प्रकोप कोई पहली बार नहीं है, यह गर्मी की सीजन से शुरु होकर बारिश के अंत तक सक्रिय रहता है। पशु चिकित्सा विभाग हर साल इस वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करता है। पिछले साल जिले में पशु चिकित्सा विभाग ने 67 हजार मवेशी को वैक्सीन लगाए थे।
अभी जिले में 50 हजार वैक्सीन डोज उपलब्ध
लंपी वायरस से निपटने के लिए जिले में पशु चिकित्सा विभाग के पास करीब 50 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं। वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर चल रहा है, अभी तक सीहोर शहर में करीब 1800 मवेशी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पशु चिकित्सा विभाग के अफसर बता रहे हैं कि जहां-जहां केस मिल रहे हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वायरस से निपटने के लिए विभाग के पास वैक्सीन की कमी नहीं है। अफसर बता रहे हैं कि विभाग के पास भोपाल स्टोर में करीब 10 लाख डोज उपलब्ध है, जरुरत के हिसाब से डिमांड भेजकर वैक्सीन सीहोर मंगा लेंगे।
100 से ज्यादा मवेशियों को किया शहर से बाहर
आष्टा विकासखंड में भले ही इस बार अभी तक लंपी का एक भी मामला नहीं आया हो, लेकिन जिले में लगातार बढ़ते मामलों को देख नगर पालिका हरकत में जरूर आई है। नगर पालिका अमले ने आष्टा शहर में इधर-उधर घूमने वाले करीब 100 मवेशियों को घेरकर शहर से बाहर निकाल जंगल में छोड़ा। पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड आदि जगह से इन मवेशियों को पकड़ा गया है।
वायरस से निपटने प्रशासन की तैयारी
- वायरस की रोकथाम के लिए शहर के सभी 35 वार्ड में सर्वे किया जा रहा है, जहां भी संदिग्ध पशु मिल रहा है, सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
- सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही एक टीम बीमार पशु के उपचार में जुट जाती है, इसके साथ ही दूसरी टीम आसपास सैंपलिंग और वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है।
- शह और गांव को अलग-अलग जोन में बांटकर पशु चिकित्सा विभाग की टीम काम कर रही है।
- निरंतर वैक्सीनेशन के बाद भी एक महीने तक कंट्रोल होने की संभावना कम है।
- नगरपालिका क्षेत्र में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इस के लिए सीहोर जिले के अन्य विकासखण्ड से पशु चिकित्सकों एवं पेरावेट की सेवाएं ली जा रही है।
- टीकाकरण का कार्य सुबह 10.00 बजे प्रारम्भ होकर शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। 13 जुलाई को 594 पशुओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में 102 निराश्रित पशु है, जो सडक़ पर पाए गए।
- शुक्रवार को भैरुंदा नगर परिषद क्षेत्र में करीब 800 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
उपचार के बाद ठीक हो रहे पशु
केस : 01
केड़ा मिला लंपी पॉजिटिव
दो सप्ताह पहले भैंरुदा के अभिषेक कुमार ने अपने केड़े में लंपी वायरस जैसे लक्षण दिखने पर जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को रिपोर्ट दिखाई। पशु चिकित्सा विभाग ने आनन-फानन गांव पहुंचकर केड़े का ट्रीटमेंट किया, अब केड़ा ठीक हो गया है। हालांकि अभिषेक को अब भी केड़े की सतत निगरानी की सलाह दी गई है।
केस : 02
गाय में मिला लंपी वायरस
लंपी बीमारी छोटे, बड़े सभी मवेशियों को अपना शिकार बना रही है। भैरुंदा के कैलाश तिवारी की गाय लंपी वायरस पॉजिटिव मिली। दो सप्ताह लगातार इलाज चलने के बाद गाय ठीक हो गई है, लेकिन पशु चिकित्सा विभाग की टीम अब भी इस गाय की निगरानी कर फॉलोप ले रही है। बताते हैं कि वायरस के लक्षण एक बार ठीक होने के बाद फिर से दिखाई दे सकते हैं।
Published on:
18 Jul 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
