
Panchayat Season 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म में धूम मचाने वाली वेबसीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग शुरु हो गई है। अक्टूबर के आखिरी महीने में ग्राम पंचायत महोडिया, चांदबड़, निपानिया में शूटिंग का काम पूरा हो चुका है। लोगों को पंचायत-4 सीरीज के बेसब्री से इंतजार है।
दर्शकों को पंचायत-3 में कई छूटे सवालों के जवाब सीजन-4 में मिल सकते हैं। इस बार के सीजन में पंचायती चुनाव का घमासन और गोली चलाने वाले की सच्चाई भी बाहर आ सकती है।
सीहोर में शूट हो रही पंचायत-4 की सीजन अगले साल 2025 में रिलीज कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी तक आए सीजन के आधार से देखा जाए तो साल 2025-26 में वेबसीरीज को रिलीज किया जा सकता है।
शूटिंग के दौरान सीहोर के आसपास के लोगों को भी सीरीज में काम करने का मौका मिला है। कई ग्रामीणों को वोटर बनाया गया है तो कई लोगों को पुलिस, पत्रकार जैसे रोल दिया गया है। पिछले सीजन में भी करीब 80 लोगों को वेबसीरीज में छोटे-छोटे रोल दिए गए हैं।
पंचायत सीरीज के पहले, दूसरे, और तीसरे सीजन में यूपी का फुलेरा गांव दिखाया गया है। जिसकी शूटिंग सीहोर के फुलेरा गांव की महोडिया पंचायत में हुई है। वेबसीरीज के दूसरे पार्ट भी सीहोर की अलग-अलग जगहों पर ही शूट किए जा रहे हैं।
Updated on:
16 Nov 2024 02:14 pm
Published on:
16 Nov 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
