22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पं. प्रदीप मिश्रा की अपील, पहले से दें सुझाव, ताकि एक तारीख पर मना सकें सभी त्योहार

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों ने सभी ज्योतिषाचार्यों से अपील की है, कि जब भी पंचागों का निर्माण होता है, तब त्योहार और तिथियों को लेकर अपने सुझाव पहले से दे दें, ताकि सभी एक साथ एक दिन त्योहार मना सकें।

2 min read
Google source verification
prdeepmishraji.jpg

सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों ने सभी ज्योतिषाचार्यों से अपील की है, कि जब भी पंचागों का निर्माण होता है, तब त्योहार और तिथियों को लेकर अपने सुझाव पहले से दे दें, ताकि सभी एक साथ एक दिन त्योहार मना सकें। पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये अपील इसलिए की है क्योंकि पिछले कुछ समय से हर त्योहार कब मनाना है, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

दरअसल इस बार होली मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलग-अलग दिन मनाई गई, जिसमें होलिका दहन भी अलग-अलग दिन हुआ, वहीं होली भी सभी जगह अलग-अलग दिन खेली गई। ये इसी त्योहार की बात नहीं है, बल्कि अधिकतर त्योहारों और व्रत, उपवासों में भी ऐसा ही हो रहा है, तिथियों के आगे पीछे होने से अधिकतर व्रत त्योहार दो-दो दिन तक मनाए जाते हैं, कुछ लोग एक दिन तो कुछ लोग वही त्योहार दूसरे दिन मनाते हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो ने कहा कि देशभर के ज्योतिषाचार्यों से निवेदन करना चाहूंगा कि हमारे सनातन धर्म के जो दो-दो दिन त्योहार होते हैं, उनको एक करने की कोशिश करें, इससे सभी त्योहार एक ही दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे। इसलिए जब-जब पंचाग और कैलेंडर का निर्माण होता है, उस समय सभी ज्योतिष और विद्वान अपने सुझाव दें, ताकि एक मत होकर पंचाग और कैलेंडर का निर्माण होने से एक ही दिन देशभर में त्योहार मनाया जा सके।

आपको बतादें कि पंडित प्रदीप मिश्रा श्री शिव महापुराण कथा के चलते देशभर में जाने जाते हैं, उनके द्वारा शिवजी को एक लोटा जल अर्पित करने की बात अपनी कथाओं के दौरान कही जाती है, उनका मानना है कि इससे श्रद्धालुओं की सब समस्याओं का हल हो जाएगा। श्रद्धालु उनकी इस बात को मानते भी हैं। यही कारण है कि अधिकतर शिव मंदिरों में अलसुबह से जल चढ़ाने वाले श्रद्धालु काफी संख्या में नजर आने लगे हैं।

यह भी पढ़ेः लाड़ली बहना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, केवल 4 बातों का रखें ध्यान