
कांग्रेस नेता पुत्र के सहयोग से भोपाल का गुंडा श्यामपुर में चला रहा था जुआ का फड़
सीहोर। भोपाल से फरार गुंडा सीहोर के श्यामपुर में कांग्रेस नेता सत्यनारायण भाटी के पुत्र मनोज भाटी के सहयोग से जुआ का फड़ चला रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो देर रात प्लानिंग की और दबिश देकर दबोच लिया। पुलिस ने जुआ सरगना और दो सहयोगी सहित 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर छह लाख रुपए की राशि जब्त की है।
श्यामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि दोराहा श्यामपुर के बार्डर स्थित क्रेशर मशीन पर जुआ का फड़ संचालित होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते ने तत्काल 12 पुलिस जवानों की चार टीम बनाई और चार रास्तों से क्रेशर मशीन पर दबिश देने के लिए भेज दीं। जुआरियों ने पुलिस से बचने के लिए क्रेशर मशीन के तारों तरफ अपने सूचना तंत्र के रूप में कुछ व्यक्तियों को बिठा रखा था, लेकिन पुलिस जवानों के सिविल ड्रेस में बाइक पर होने के कारण जुआरियों ने समझ में नहीं आया कि पुलिस दबिश देने वाली है। पुलिस की चारों टीम ने क्रेशर मशीन पर एक साथ दबिश दी और सरगना लाखन सिंह राजपूत और सहयोगी मनोज भाटी, अकरम कुरैशी सहित 15 व्यक्तिायों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख 92 हजार 150 रुपए नगदी जब्त की है।
गुंडा एक्ट में भोपाल से फरार है सरगना
जुआ फड़ चलाने वाला आरोपी लाखन सिंह राजपूत भोपाल के पिपलानी का रहने वाला है। गुंडा एक्ट के तहत लाखन सिंह पर भोपाल के थानों में कई मामले दर्ज हैं। भोपाल पुलिस लंबे समय से लाखन की तलाश कर रही है। भोपाल पुलिस से बचने के लिए लाखन सिंह ने श्यामपुर में जुआ का फड़ चलाने की योजना बनाई। इस योजना में श्यामपुर के कांग्रेस नेता सत्यनारायण भाटी के 32 वर्षीय पुत्र मनोज भाटी, अकरम कुरैशी ने सहयोग किया। ये लंबे समय से यहां पर जुआ का फड़ चला रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर इन तीन व्यक्तियों के साथ 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। तीन जुआरी फरार हो गए हैं।
पुलिस ने ये आरोपी किए गिरफ्तार
श्यामपुर पुलिस ने पिपलानी भोपाल निवासी 35 वर्षीय लाखन सिंह पिता हरि सिंह राजपूत, गौतम नगर भोपाल निवासी 34 वर्षीय मेहबूब शेख पुत्र शेख सुसूब, श्यामपुर निवासी 32 वर्षीय बालकिशन माली पुत्र घीसीलाल माली, लोधीन नगर चन्दन नगर विदिशा रोड थाना छोला भोपाल निवासी 38 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह सिंह ठाकुर पुत्र राजाबाबू ठाकुर, अशोका गार्डन भोपाल निवासी 42 वर्षीय पवन जैन पिता राजकुमार जैन, रेहटी निवासी 33 वर्षीय संतोष मेहता, अटल नेहरू महेन्द्र गैरेज के सामने भानपुर भोपाल निवासी 25 वर्षीय कन्हैया लोधी पुत्र श्यामबाबू लोधी, अन्नपूर्णा नगर कुरावर निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र खाती पुत्र गोविन्द्र प्रसाद, झाडला कुरावर निवासी 51 वर्षीय हरिनारायण पिता मांगीलाल भिलाला, मंडीदीप थाने पीछे निवासी 37 वर्षीय संजय पाल पिता ताराचन्द्र पाल, प्रेमनगर थाना मण्डीदीप निवासी 28 साल चंदन मालवीय पिता विजय मालवीय, झाड़ला कुरावर निवासी 33 वर्षीय राकेश दांगी पिता मांगीलाल दांगी, श्यामपुर निवासी 32 वर्षीय मनोज भाटी पुत्र सत्यनारायण भाटी, श्यामपुर निवासी अकरम कुरैशी पुत्र मजीद खां, कुरावर निवासी रामसिंह खाती को जुआ खेलते दबोचा है।
Published on:
09 Mar 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
