
कृषि उपज मंडी व्यापारी एसोसिएशन की कमान साहू के हाथ
सीहोर. कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की संस्था दी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव रविवार को कराए गए। चुनाव से पूर्व बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के निवर्तनाम अध्यक्ष जीतेन्द्र राठौर ने बीते दो साल के कार्यकर्ता की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और फिर चुनाव कर नए पदाधिकारी चुनने का प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव में मतदान के बाद सतीश उर्फ सोनू साहू को एसोसिएशन का अध्यक्ष घोषित किया गया।
जानकारी देते हुए एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ व्यापारी जयंत शाह ने बताया कि दी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होता है। बैठक में सर्व सम्मति के अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार के नाम सामने आए। अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार के नाम सामने आने पर मतदान की प्रक्रिया कराई गई। एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी संरक्षक अनिल पालीवाल, कैलाश अग्रवाल और दिलीप शाह के मार्ग दर्शन में चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई गई।
पहले अध्यक्ष पद के लिए राजेश खण्डेलवाल, शैलेन्द्र राठौर, राजेश राठौर, सुरेन्द्र राठौर, सतीश उर्फ सोनू साहू नामांकन दाखिल किया, जिसमें से तीन राजेश खण्डेलवाल, शैलेन्द्र राठौर और राजेश राठौर ने नाम वापस ले लिए। सतीश साहू और सुरेन्द्र के लिए एसोसिएशन के सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें सतीश साहू को 95 और सुरेन्द्र राठौर को 63 वोट मिले, जिसे लेकर चुनाव अधिकारियों ने सतीश साहू को एसोसिएशन का अध्यक्ष घोषित किया। चुनाव प्रक्रिया के बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल पालीवाल, कैलाश अग्रवाल एवं दिलीप शाह ने निर्वाचन नवनियुक्त अध्यक्ष सतीश साहू को प्रमाण पत्र देकर एसोसिएशन का पदभर सौंपा।
Published on:
08 Apr 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
