
शहर की निगरानी के लिए पुलिस ने बढ़ाई सीसीटीवी कैमरा की संख्या
सीहोर. शहर की निगरानी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी है। अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा की संख्या 17 से बढ़कर 20 हो गई है। पुलिस ने निगरानी के लिए पोस्ट ऑफिस, अस्पताल और इंदौर नाका चौराहे पर भी सीसीटीवी लगा रही है। अस्पताल और पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं, इंदौर नाके पर काम चल रहा है।
सुरक्षा और अपराध रोकने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद से शहर की निगरानी कर रही है। सीहोर शहर में अभी तक 17 जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगे थे, लेकिन अब तीन जगह पर सीसीटीवी कैमरा और लगाए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरा की मदद से कई अनसुलझे मामले आसानी से सुलझ जाते हैं। पुलिस को अपराध रोकने में कैमरा काफी मदद करते हैं।
तीन तरह के रहेंगे कैमरे
01. कैमरे का नाम : एएनपीआर(ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकोनाइजेशन)
क्या रहेगा कार्य: इस कैमरे में आने जाने वाले वाहनों के नंबर अपने आप फीड हो जाएंगे।
02. कैमरे का नाम: पीटीजेड (पेन टील जूम)
क्या रहेगा कार्य: यह कैमरा अपने आप चारों तरफ घूमकर पूरी गतिविधि पर नजर रखेगा।
03. कैमरे का नाम: फिक्स
क्या रहेगा कार्य: यह कैमरा 50 मीटर तक की गतिविधि पर नजर रखेगा।
वर्जन...
- पुलिस विभाग शहर के तीन चौराहों पर अभी सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है। यह कैमरे तीन तरह के रहेंगे। जिनका अलग-अलग कार्य रहेगा। 10 दिन में इसका कार्य पूरा हो जाएगा।
करणसिंह ठाकुर, इंस्पेक्टर रेडिय़ो पुलिस सीहोर
Published on:
05 Mar 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
