20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब चल रहा था मेंटेनेंस कार्य तो गुल हो गई बिजली, जानिए फिर क्या हुआ…

गंगा आश्रम और भोपाल नाका क्षेत्र में चला मेंटेनेंस काम

2 min read
Google source verification
light, bijli gul, sehore news, patrika news, mp patrika news, sehore patrika news,

सीहोर। बिजली कंपनी द्वारा बुधवार को शहर में किए जा रहे मेंटेनेंस के चलते शहर के करीब आधा दर्जन क्षेत्र में चार घंटे बिजली गुल रही।

पुराने हाईवे के निर्माण के चलते बिजली कंपनी द्वारा पोलो की सिफ्टिंग का कार्य चल रहा है। इसी को लेकर बुधवार को भी गंगा आश्रम, टाउन हॉल क्षेत्र में पोल सिफ्टिंग का कार्य बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया गया। जिसके चलते शहर के बढिय़ाखेड़ी, गंगा आश्रम, गुलजारी का बगीचा, अदालत क्षेत्र, अस्पताल क्षेत्र की बिजली करीब चार घंटे गुल रही।

छह घंटे रही बिजली बंद

इधर, खंडवा शहर में पहले भी एलटी लाइन और ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस कार्य के दौरान करीब छह घंटे बिजली बंद रही थी। बचे हुए क्षेत्रों में दीपावली के बाद मेंटेनेंस कार्य होना था। सिविल लाइन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में करीब छह घंटे बिजली बंद रही। दीपावली की तैयारियों के दौर में इतनी देर बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई।

इधर, सागर में पहले भी तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने से शहर की बिजली व्यवस्था करीब एक घंटे तक अस्त-व्यस्त रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तीनबत्ती क्षेत्र में एक मीटर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिससे रहवासियों को काफी परेशानी हुई।

हालाकि दिन में लोग गर्मी से झुलसते रहे। लेकिन जैसे ही शाम को मौसम का तापमान गिरा लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा। शाम 6 बजे के बाद तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। छतों के टीन और दुकानों के सामने रखे बोर्ड कागज की तरह उड़ने लगे। देखते-देखते पूरे शहर की बिजली बंद हो गई घरों और दुकानों में अंधेरा छा गया। सड़कों पर वाहनों की लाइट ही दिखाई दे रही थी।

तीनबत्ती क्षेत्र में एक दुकान के सामने लगे मीटर में वायरिंग शार्ट होने से आग लग गई थी। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने आकर कनेक्शन काट कर आग पर काबू पाया। हवा और आंधी चलने से सिविल लाइन, मकरोनिया, तीनबत्ती, कटरा बाजार, सराफा बाजार सहित शहर के अन्य क्षेत्रों की लाइट करीब एक घंटे तक बंद रही।