
पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का केस
सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम सीहोर वाले के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग उठ रही है, इस मामले में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित आष्टा थाने पर आवेदन भी दिया गया है, बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले साल संविधान को लेकर एक बयान दिया था, जिसके खिलाफ अब आवाज उठने लगी है। जिसमें कहा जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज हो।
पिछले कुछ दिनों से चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वरधाम के पंडित प्रदीप मिश्रा चर्चाओं में बने हुए हैं। 16 से 22 फरवरी तक चले रूद्राक्ष महोत्सव में फैली अव्यवस्था से परेशान हुए श्रद्धालु और कई लोगों की मौत का मामला ठीक से ठंड भी नहीं पड़ा है कि अब भीम आर्मी ने मोर्चा खोल दिया है।
बीते साल कथा के दौरान संविधान को लेकर दिए बयान को लेकर भीम आर्मी संगठन नाराज हैं। रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ता पंडित मिश्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग को लेकर आष्टा थाने पहुंचे। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनिल जाटव ने बताया कि पंडित मिश्रा ने कथा के दौरान संविधान विरोधी बयान देकर देश के संविधान को बदलने की बात कही थी। इसे लेकर मई 2022 को आष्टा और सीहोर थाने में राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने आवेदन दिया था। उस समय तीन दिन का आश्वसन मिला था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर का कहना है कि कुछ लोग ज्ञापन देने आए थे। मामला हमारे थाना क्षेत्र का नहीं है। आवेदनकर्ताओं से जहां का मामला है वहीं पर शिकायत करने का कहा है।
Updated on:
27 Feb 2023 08:12 am
Published on:
27 Feb 2023 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
