23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 5 दिनों तक भयानक उत्पात मचाएगी बारिश, 44 जिलों में रेड अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, हरदा, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, सीहोर, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, निवाड़ी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते दिन भी आष्टा और रेहटी में तेज बारिश हुई, जिससे निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई। सीहोर, बुदनी और इछावर में भी हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि आगे भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। दो दिन बारिश का रेड अलर्ट है। इसके बाद भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 20.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1.0, मिमी, श्यामपुर में 1.0, आष्टा में 89.0, जावर में 5.0, इछावर में 8.0, भैरुंदा में 4.0, बुदनी में 1.0, रेहटी में 53.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से 26 जून तक 138.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में औसत वर्षा 110.7 मिमी थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिमी है।

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अब 10 रुपए में 'चाय' और 20 रुपए में मिलेगा 'समोसा'

भारी बारिश की चेतावनी

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से 26 जून 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 108.4, मिमी, श्यामपुर में 59.2, आष्टा में 147.0, जावर में 69.3, इछावर में 167.3, भैरुंदा में 127.0, बुदनी में 230.0 और रेहटी में 197.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि एक ट्रफ प्रदेश के बीच से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। दो दिन जिले में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, हरदा, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, सीहोर, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, निवाड़ी में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही भिंड, गुना, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, देवास, इंदौर, बैतूल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, मऊगंज, सीधी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, आगर-मालवा, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, खरगोन और नीमच में भी भारी बारिश होने की संभावना है।