
मोटी कमाई के लिए कर रहे गेहूं-चावल का बड़ा खेल, बोरी के बोरी अनाज हो रहा गायब
सीहोर. मोटी कमाई करने के लिए कुछ लोग गेहूं-चावल का बड़ा खेल करने लगे हैं, हैरानी की बात तो यह है कि गेहूं-चावल में कमाई का ये खेल महज दो-चार किलो का नहीं है, बल्कि बोरे के बोरे गायब हो रहे हैं, ऐसा ही कई मामले में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सामने आए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी राशन दुकानदार अफसरों से मिलीभगत कर गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां तक तरफ शासन के लोग ही कहते हैं कि सब कुछ ऑनलाइन हो गया है, कहीं कोई गड़बड़ की गुंजाईश नहीं है, तो फिर ये बोरे-बोरे गेहूं चावल किस टेक्निक से गायब हो रहे हैं।
जिले में पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) पर गरीबों को बांटने आने वाले खाद्यान्न सामग्री में धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है। यह सामग्री राशन दुकान पहुंचने की बजाए किसी के घर या निजी दुकानों पर बिकने पहुंच रही है। अब फिर से ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। राशन दुकान का गेहूं श्यामपुर की एक महिला के घर में रखा मिला। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने अमले के साथ मकान का ताला तोड़ गेहूं को जब्त कर महिला के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अब तक यह पता नहीं कर पाए कि यह गेेहूं आया कहां से था और इसके पीछे किसका हाथ है।
जानकारी के अनुसार श्यामपुर के नवोदय स्कूल के सामने स्थित नीलोफर बी पति असमल खां के मकान में पीडीएस दुकान पर वितरण होने वाला गेहूं रखा था। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रकाश यादव ने तहसीलदार, पटवारी की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए मकान की तलाशी ली तो 12 क्विंटल 48 किलो गेहूं अवैध रूप से रखा मिला। नीलोफर बी से गेहूं रखे होने की पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दे पाई। 25 बोरियों में रखे 23 हजार 712 रुपए कीमत के गेहूं को जब्त कर लिया गया। महिला नीलोफर बी के खिलाफ श्यामपुर थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण कायम कराया गया।
41 बोरी गेहूं, 23 बोरी मिला था चावल, प्रकरण दर्ज
झरखेड़ा के गल्ला व्यापारी इसराईल खां की दुकान में 25 जुलाई 2022 को दोराहा तत्कालीन थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने जांच की तो पीडीएस दुकान पर वितरण होने वाले गेहूं, चावल मिला था। थाना प्रभारी की सूचना पर आपूर्ति अधिकारी ने इसराइल खां के मकान में बने निजी गोदाम क्रमांक एक की छानबीन की तो तीन गेहूं की कट्टी मिली। गोदाम क्रंमाक दो से 41 बोरी चावल, 23 बोरी गेहूं मिला था। 23 हजार 310 रुपए कीमत का 12 ङ्क्षक्वटल 95 किलो गेहूं, 35 हजार 840 रुपए का 25 ङ्क्षक्वटल 60 किलो चावल,408 रुपए के 34 खाली बारदान मिले थे। पुलिस ने इसराइल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पीडीएस के गेहूं से भरा ट्रक किया था जब्त
26 जुलाई 2022 को आष्टा में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के पास से आयशर वाहन को पकड़ा था। वाहन में व्यापारी सुरेश कुमार की दुकान से 101 चावल की कट्टी कुल 60 ङ्क्षक्वटल 65 किलो भरी थी। वाहन को चालक अशोक कुमार फंदा पशु आहार केंद्र ले जा रहा था। कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी रेशमा भामोर की रिपोर्ट पर पुलिस ने व्यापारी सुरेश और चालक अशोक के खिलाफप्रकरण दर्ज किया था। कार्रवाई के समय सामने आया था कि वाहन से मिला चावल पीडीएस राशन दुकान का है। हालांकि कौन सी दुकान से व्यापारी तक यह चावल पहुंचा इसका आज तक पता नहीं चल पाया है।
अहमदपुर की दुकान में खाद्यान्न सामग्री में हेराफेरी
जनवरी महीने में अहमदपुर क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न सामग्री की हेराफेरी हुई थी। आरोप है कि इस काम को किसी ओर ने नहीं बल्कि विक्रेता जगदीश ङ्क्षसह ने दिया। इसकी शिकायत मिलने पर आपूर्ति अधिकारी ने जब जांच पड़ताल की तो यह बात सही निकली। इसके बाद कार्रवाई करते हुए विक्रेता जगदीश बैरागी को दुकान से हटा दिया था। वहीं, राशन दुकान को भी अहमदपुर समिति से हटाकर चरनाल की समिति पर कर दिया था। यही नहीं आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर अहमदपुर थाने में आरोपी जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
पीडीएस दुकान पर गरीबों को वितरण होने वाला गेहूं महिला के घर से जब्त किया है। महिला के खिलाफश्यामपुर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। यह गेहूं किस दुकान का हैअभी इसका पता नहीं चल पाया है।
प्रकाश यादव, प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीहोर
Published on:
10 Mar 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
