
पानी
जावर. पिछले साल औसत से अधिक हुई वर्षा के बावजूद जावर के रहवासियों को नलों में नियमित पानी नहीं मिल सका है। नगर परिषद पानी स्टोरेज करने पर्याप्त टंकी नहीं होने की बात कहकर सर्दी के मौसम में भी दो दिन छोड़कर नल में जल सप्लाई कर रही है। इससे कई वार्ड के रहवासियों को इधर-उधर से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है।
जावर शहर के 15 वार्डो में करीब 12 हजार से अधिक आबादी निवास करती है। आष्टा विकासखंड में यह दूसरा बड़ा नगर माना जाता है, लेकिन इसी नगर के रहवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह नगर परिषद के पास पानी स्टोरेज करने पर्याप्त टंकी का नहीं होना माना जा रहा है। जितनी टंकी है उनमें पानी स्टोर करने की क्षमता कम है। इस वजह से परिषद दो दिन छोड़कर करीब 35 से 40 मिनट ही नलों में पानी सप्लाई कर पाती है।
लाना पड़ता है दूसरी जगह से पानी
जावर के रहवासियों को नलों से पर्याप्त और नियमित प्रतिदिन पानी नहीं मिलने से दूसरी जगहों से लाकर काम चलाना पड़ता है। इससे एक तो उनका समय बर्बाद होता है और दूसरा परेशानी अलग उठाना पड़ती है। रहवासियों ने बताया कि यह स्थिति पिछले कई समय से चली आ रही है, लेकिन नगर परिषद इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसका खामियाज उनको भुगतना पड़ रहा है।
गांवों में गहराने लगा संकट
ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद तालाब,तलैया के पानी से पहले किसानों ने खेतों में पलेवा और बाद में सिंचाई कर ली। इससे कई तालाब, तलैया सूखकर मैदान में तब्दील हो गए हैं। नतीजा जो जलस्त्रोत इन तालाब, तलैया से रिचार्ज होते थे उन्होंने जवाब देना शुरू कर दिया है। कई रुक-रुककर पानी दे रहे हैं, जिससे लोगों को अभी से ही पानी संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी महीने में ही यह हाल है तो आगे क्या होगा समझा जा सकता है।
वर्जन...
नगर परिषद के पास पानी स्टोरेज करने पर्याप्त टंकी का अभाव है। इस वजह से वार्ड में नियमित पानी सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। दो दिन छोड़ छोड़कर पानी सप्लाई किया जा रहा है।
अरूण शर्मा, जल शाखा प्रभारी नगर परिषद जावर
Published on:
17 Jan 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
