
बच्ची को रोबोट की मदद से निकालने की कोशिश
सीहोर. एमपी के सीहोर के मुंगावली में बोरवेल में फंसी तीन साल की मासूम सृष्टि कुशवाहा को निकालने के प्रयास जारी हैं। बच्ची तीन दिन से बोरवेल के अंदर फंसी है। मंगलवार दोपहर से शुरु हुआ रेस्क्यू बुधवार को सेना के जवानों ने संभाल लिया था लेकिन बच्ची को निकालने में कामयाबी नहीं मिली। अब बच्ची को रोबोट की मदद से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए गुजरात की रोबोटिक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची है। दिल्ली और राजस्थान से भी विशेषज्ञ बुलाए गए हैं।
बच्ची में कोई मूव्हमेंट नहीं दिख रहा है। इधर सृष्टि की मां का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। वे कई बार बेसुध हो चुकी हैं। सृष्टि खेत में खेलते वक्त 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। वह 29 फीट पर फंसी गई थी लेकिन बाद में और नीचे पहुंच गई। वह अभी 150 फीट की गहराई पर है जबकि बोरवेल के पैरेलल अब तक केवल 35 फीट तक ही खुदाई हो सकी है।
सेना के जवानों ने बोर में रस्सी और रॉड डालकर बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन उसके कपड़े फट गए और प्रयास नाकाम हो गया।
मंगलवार दोपहर को बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन के साथ एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। बाद में सेना को बुलाया गया। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि सृष्टि गहराई पर फंसी है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्ची को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। आर्मी के जवान बच्ची को सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी मुंगावली पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
सृष्टि तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। हालांकि उसके कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहे हैं। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी तैनात है। इधर पुलिस ने जिस खेत में बोरवेल खुदा है उसके मालिक गोपाल को हिरासत में ले लिया है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के बाद सेना की कोशिश भी सफल नहीं हो सकी। इसके बाद रोबोट से बच्ची को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिएगुजरात की रोबोटिक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और इस काम में जुट गई है। है। दिल्ली और राजस्थान से भी विशेषज्ञ बुलाए गए हैं।
Updated on:
08 Jun 2023 11:40 am
Published on:
08 Jun 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
