सीहोर

रुद्राक्ष महोत्सव के कारण बदला सड़क रूट, ट्रेन यात्रियों की भी बढ़ी दिक्कतें

एमपी का रुद्राक्ष महोत्सव बना आमजनों की परेशानी का सबब, सीहोर से भोपाल आने वाली ट्रेनों में हो रही चेन पुलिंग, 15 मिनट तक देरी से चल रहीं यात्री ट्रेनें

less than 1 minute read
Feb 20, 2023
एमपी का रुद्राक्ष महोत्सव बना आमजनों की परेशानी का सबब

भोपाल. सीहोर में चल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम में भले ही रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया लेकिन इससे आमजनों की दिक्कतें बरकरार हैं. कार्यक्रम के कारण जहां इंदौर जानेवाली बसों के रूट बदल दिए गए हैं वहीं ट्रेन के यात्रियों की भी परेशानियां लगातार बढ़ रहीं हैं.

सीहोर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को जबरन चेन पुलिंग कर रोका जा रहा है- पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम में सीहोर जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार रेलवे पर दबाव बना रही है। सीहोर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को जबरन चेन पुलिंग कर रोका जा रहा है। यहां 15 मिनट तक ट्रेन को रोककर यात्री चढऩे एवं उतरने का प्रयास करते हैं।

बैरागढ़ रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन पर अलग-अलग टीमों का गठन कर यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए - भोपाल रेल मंडल ने अब ऐसे लोगों को यह कहकर चेताया है कि चेन पुलिंग कर यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो रही है। यात्रियों से चेन पुलिंग नहीं करने की अपील भी की है. इधर डीआरएम ने बैरागढ़ रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन पर अलग-अलग टीमों का गठन कर यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

प्रायवेट बस ऑपरेटरों ने इंदौर तक बस ले जाने के लिए शुजालपुरा से देवास होकर रूट बदल लिए - उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के कारण सीहोर में सड़क मार्ग बाधित हो गया है. इसके बाद प्रायवेट बस ऑपरेटरों ने इंदौर तक बस ले जाने के लिए शुजालपुरा से देवास होकर रूट बदल लिए हैं।

Published on:
20 Feb 2023 08:44 am
Also Read
View All

अगली खबर