26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन का 5 वां सोमवार-शिव मंदिर में करें ये एक उपाए, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना चल रहा है, आज सावन का 5 वां सोमवार है, सुबह से शिव मंदिरों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अभिषेक कर रहे हैं, कई शिव मंदिरों में तो भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए महिला-पुरुषों व युवाओं की लाइन लगी है, सावन सोमवार के इस अवसर पर हम आपको एक उपाए बताने जा रहे हैं, जिससे आपके भी बिगड़े काम बन जाएंगे।

2 min read
Google source verification
सावन का 5 वां सोमवार-शिव मंदिर में करें ये एक उपाए, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

सावन का 5 वां सोमवार-शिव मंदिर में करें ये एक उपाए, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

अगर आप भी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, कोई सकंट आपको घेरे हुए हैं, तो आप शिव मंदिर में जाएं और भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल का चढ़ाए, भगवान शिव को प्रिय बिल्वपत्र भी चढ़ाएं, हो सके तो धतुरा भी चढ़ाएं और भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भगवान को अपनी समस्या बताएं। निश्चित ही भोलेनाथ आपके हर संकट दूर करेंगे।

दरअसल मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा श्रद्धालुओं को यही उपाए बताते हैं, उनका कहना है कि एक लोट जल हर समस्या का हल है, यही कारण है कि आजकल शिव मंदिरों में अल सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी रहती है, महिला, पुरुष, बच्चे और युवा सभी इन दिनों भोलेनाथ की भक्ति में नजर आ रहे हैं, पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि अगर आपको काम पर जाना है, नौकरी पर जाना है, समय आपके पास बहुत कम है, तो कम से कम एक लोटा जल शिव को जरूर चढ़ाएं, इसी से आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।

महाकाल के मंदिर में लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भी अलसुबह से बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी है, यहां एक साथ चार पांच लाइन से श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका मिल रहा है, अच्छी बात यह है कि इस नई व्यवस्था से भक्तों को चंद मिनटों में ही बाबा महाकाल के दर्शन हो रहे हैं, सावन सोमवार के दिन भी श्रद्धालुओं को एक से दो घंटे के अंदर ही दर्शन हो जाते हैं।

5 वां सावन सोमवार, अब 3 सोमवार और शेष
इस बार सावन के महीने के साथ ही अधिकमास भी है, चूंकि इसे पुरषोत्तम मास भी कहते हैं, सावन में इस मास के आने से सावन को विशेष माना जा रहा है, ऐसा सालों बाद हो रहा है, जब सावन में 4-5 नहीं बल्कि 8 सावन सोमवार आए हैं, अच्छी बात यह है कि श्रद्धालु भी बगैर सोचे समझे सभी सावन सोमवार के व्रत उपवास रख रहे हैं और पूरे सावन भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं। सावन का आज पांचवा सोमवार है, अब सावन मास के तीन सोमवार और शेष हैं।