
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र
सीहोर.
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र हितग्राहियों को महत्वकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने में अब भी पीछे है। वित्तीय वर्ष करीब होने के बाद भी कुछ योजना का टारगेट पूरा हो गया है तो कई में पिछड़ा हुआ है। ऐसे में यही हाल रहे तो टारगेट पूरा नहीं हो पाएगा।
बेरोजगार युवक स्वयं का उद्योग स्थापित कर रोजगार से लग सकें उसके लिए जिला एवं व्यापार केंद्र में कई योजनाएं चल रही है। इन योजना के तहत हितग्राही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन स्वीकृत होने के बाद उसे बैंक से ऋण मिलता है। इन योजनाओं में स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, प्रधानमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम सबसे ज्यादा प्रमुख है। तीनों ही योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 336 का लक्ष्य रखा है, जिसमें सिर्फ अब तक 291 का ही पूरा हो पाया है। इसमें सबसे पीछे युवा उद्यमी चल रही है जिसमें सिर्फ चार लोगों को ही लाभ मिला है।
इतनी राशि का किया है वितरण
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों के अनुसार स्वरोजगार योजना में अब तक 8 करोड़ 62 लाख और युवा उद्यमी में एक करोड़ 89 लाख 40 हजार रुपए का वितरण किया है। इसी तरह से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना मे भी हितग्राहियों को राशि दी है।
तो नहीं मिल पाएगा लाभ
मार्च महीने में वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा और अप्रेल से नया वर्ष शुरू हो जाएगा। उससे पहले कई युवा ऋण के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन उनको मायूसी मिल रही है। इसके चलते वह विभाग और बैंक के चक्कर काट रहे हैं। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं का कहना है कि जिला एवं व्यापार केंद्र से प्रकरण स्वीकृत होने के बाद बैंक में कई तरह की समस्या उठाना पड़ती है। उसके बाद ही ऋण मिल पाता है।
चल रहा है काम
योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राही ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इस साल वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले स्वरोजगार योजना का टारगेट पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी और प्राानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का भी जल्द पूरा हो जाएगा।
सुधीर कदमने, प्रबंधन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सीहोर
Published on:
04 Feb 2020 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
