20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेमरी गांव डेंगू से दहशत, 32 मरीजों की पुष्टि

पानी की टंकी से मिला डेंगू का लार्वा, 85 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jagdeesh Ransurma

Mar 30, 2016

sehore

sehore


सीहोर. रेहटी. रेहटी के सेमरी गांव में डेंगू फैल हुआ है। गांव में 120 परिवार है जिसमें से 85 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। गांव में अब 32 लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है सभी का इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर केएल साहू इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमों ने गांव में डेरा डाल दिया है जो सात दिन तक गांव में शिविर लगाएंगी। सेमरी गांव के गंभीर हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी है। अफसर बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दे रहे हैं। सेमरी गांव में पिछले दिनों एकाएक बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, नतीजा बीमारी ने पूरे गांव में फैल गई।

गांव के लोगों की उड़ी नींद
डेंगू फैलने से गांव के लोग भयाक्रांत है। 1140 लोगों की आबादी वाले सेमरी गांव में भी इस समय भी करीब 90 मरीज बुखार से पीडि़त हैं। जिन लोगों को भी बुखार आ रहा है,वह डेंगू के खौफ से भयभीत नजर आ रहा है। सेमरी निवासी जिला पंचायत सदस्य व पूर्व रेहटी मंडी अध्यक्ष आशाराम यादव का पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आ गया है। इनकी पत्नी सहित चारों बच्चों को डेंगू पाजिटिव पाया जाना बताया गया है।

गांव के हरीओम पिता नर्मदा प्रसाद यादव, देवेन्द्र पिता सुरेश यादव, अमित पिता कन्हैया यादव ने बताया कि बुखार आने से डेंगू का खौफ जान निकाले दे रहा है। गांव के लोग काफी भय में है। मलेरिया विभाग के अनुसार जिले में सेमरी के अलावा और कहीं भी डेंगू की शिकायत नहीं है।