25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम की घोषणा : मध्यप्रदेश के निकायों के लिए सीहोर का शाहगंज बनेगा मॉडल, क्यों आप भी जानें…

मुख्यमंत्री ने की यहां की स्वच्छता और पीएम आवास निर्माण की तारीफ

2 min read
Google source verification
सीएम की घोषणा : मध्यप्रदेश के निकायों के लिए सीहोर का शाहगंज बनेगा मॉडल, क्यों आप भी जानें...

सीएम की घोषणा : मध्यप्रदेश के निकायों के लिए सीहोर का शाहगंज बनेगा मॉडल, क्यों आप भी जानें...

सीहोर. शाहगंज से दूसरे नगरीय निकाय को सीखना चाहिए कि सरकार पैसा देती है तो कैसे मकान बनाए जाते हैं। यह बात हम प्रदेश में भी कहेंगे। इतने सुंदर मकान और ऐसी स्वच्छता, बहुत अच्छा काम हुआ है। स्वच्छता रखेंगे तो बीमारी दूर रहेंगी। यह बात रविवार को शाहगंज में विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शाहगंज में 36 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 11.05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.25 बजे शाहगंज पहुंचे, जहां विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद 2.45 बजे पिपलिया, सरदार नगर, हिंगनासार, नारायणपुर एवं मछवाई व डोबी के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहगंज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी की पढ़ाई, बेटी की शादी, मकान का निर्माण और फिर उसके गैस चूल्हा, राशन, जितनी भी जीवन जीने के लिए जरूरी है, वह सब व्यवस्था आपके मामा, भाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा सरकार ने कर दी हैं, आप केवल कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ चलें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 करोड़ 05 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं 06 करोड़ 65 लाख रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शाहगंज में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी (शहरी) के तहत 797 हितग्राहियों को 7 करोड़ 97 लाख रुपए प्रथम किश्त की राशि स्थानांतरित की। नगरीय निकाय क्षेत्र में 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से अटल चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमिपूजन, शाहगंज में मुख्य मार्ग पर 2 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से तीन स्वागत द्वार के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह शिव द्वार बकतरा रोड पर, विंध्यांचल द्वार भोपाल रोड पर और नर्मदा द्वार बुदनी रोड पर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण में प्रस्तावित 7 करोड़ 44 लाख रुपए की सीसी रोड, नाली और फुटपाथ के भूमिपूजन के साथ ही 25 लाख रुपए की बाउंड्रीवाल, पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य और शाहगंज से बनेटा सुड़ानिया मार्ग की सौगात दी, यह सड़क 10 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनेगी। इसके अलवा मुख्यमंत्री 81 लाख रुपए की लागत से बने दशहरा मैदान विकास कार्य, 68 लाख रुपए के पार्क, कब्रिस्तान बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, 4 करोड़ 11 लाख के नवीन विश्राम गृह, 1 करोड़ रुपए के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया।