
3500 रुपए बिक रहा देशभर में प्रसिद्ध गेहूं, बेचने वालों की लगी 1 किलोमीटर लंबी लाइन
सीहोर. मालवा के गेहूं की प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में डिमांड है, ऐसे में सीहोर के शरबती गेहूं की बात आए तो फिर क्या कहना, ये गेहूं देशभर में प्रसिद्ध है, इन दिनों शरबती गेहूं की बंपर आवक हो रही है, क्योंकि किसानों को दाम भी अच्छे मिल रहे हैं, यही कारण कि हर दिन गेहूं बेेचने वालों की लाइन एक से दो किलोमीटर दूर तक नजर आती है, ये ही हाल शुक्रवार को भी नजर आए, मंडी खुलने से पहले ही किसानों के गेहूं से लदे वाहन मंडी पहुंच चुके थे।
दरअसल कृषि उपज मंडी में किसानों को शरबती गेहूं के दाम 2700 से 3500 रुपए तक मिल रहे हैं, गेहूं के दाम अच्छे मिलने के कारण किसान ट्रेक्टर ट्रालियों में गेहूं भरकर बेचने ले जा रहे हैं, चूंंकि सीहोर में कई क्षेत्रों से अनाज पहुंचता है, इस कारण यहां हर दिन वाहनों की लंबी लाइन लग रही है, जितने अनाज की दिनभर में नीलामी होती है, उतना ही फिर पहुंच जाता है, ऐेसे में कई किसानों को तो अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में ही रात गुजारनी पड़ रही है।
एक किमी लंबी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार
नवंबर महीने में जिले की सीहोर और आष्टा कृषि उपज मंडी की आवक में तेजी से उछाल आया है। गुरुवार को आष्टा मंडी में 19 हजार 847 तो सीहोर मंडी में 17 हजार 852 क्विंटल की आवक रेकॉर्ड हुई है। आष्टा में बंपर आवक से मंडी प्रबंधन को सुबह के समय परिसर भराने के बाद प्रवेश द्वार तक बंद करना पड़ा, जिससे कन्नौद रोड पर एक किमी लंबी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लगने से आवाजाही करने वालों को परेशानी हुई।
किसानों को इस समय रबी की बोवनी और लेनदेन करने रुपए की आवश्यकता लग रही है।इससे उपज बेचने मंडियों का रूख करना शुरू कर दिया है। इससे जिले की आष्टा,सीहोर कृषि उपज मंडी की आवक में हर दिन तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को दोनों ही मंडियों को मिलाकर कुल 37 हजार क्विंटल से अधिक की आवक दर्ज हुई है, अधिक आवक से सीहोर मंडी परिसर कई दिनों बाद उपज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से खचाखच भरा हुआ नजर आया। सीहोर मंडी प्रबंधन की मानें तो जिस तरह से आवक में इजाफा हो रहा है, उससे अगले सप्ताह में आवक 20 हजार क्विंटल पार कर जाएगी।
सीहोर और आष्टा में क्या भाव बिकी उपज
मंडी : सीहोर
उपज ------न्यूनतम ----अधिकतम
गेहूं शरबती 2900----- 3200
गेहूं लोकवन 2471 -----2880
गेहूं मालवराज 2360--- 2485
चना लाल 3800 ------4342
चना सफेद 6217----- 7851
सोयाबीन 3701------- 5600
मसूर 5000---------- 5890
मंडी : आष्टा
उपज न्यूनतम अधिकतम
गेहूं शरबती 2731-------- 3511
गेहूं लोकवन 2589------- 2700
गेहूं मालवराज 2251 ------2450
चना कांटा 3500--------- 4500
चना डालर 8501--------- 12300
सोयाबीन 2100----------- 7153
मसूर 5500 ------------6300
दीपावली अवकाश के बाद खुली आष्टा मंडी में जिले के अलावा देवास, शाजापुर जिले के किसान बड़ी संख्या में उपज बेचने आ रहे हैं। इससे मंंडी परिसर छोटा पडऩे लगा है। बुधवार रात को भी कई किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से उपज लेकर पहुंचे, जिससे गुरुवार सुबह 9 बजे बाद परिसर फुल हो गया। मंडी में जगह नहीं होने से प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया। इससे कन्नौद रोड पर बंजारी माता मंदिर तो दूसरी जगह थाने तक ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। जिससे जाम की स्थिति बन गई थी।
Published on:
11 Nov 2022 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
