16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज, राखी पर लाडली बहनों के लिए किया ये काम, देखें वीडियो

Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के साथ मनाया राखी का त्यौहार..।

2 min read
Google source verification
shivraj singh chouhan

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश की लाडली बहनों ने जमकर प्यार लुटाया है। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार लाडली बहनों के बीच सीहोर में राखी मनाने आए शिवराज सिंह चौहान का बहनों ने पहले तो जोरदार स्वागत किया और फिर सैकड़ों बहनों ने उन्हें राखी बांधी। इतना ही नहीं जब शिवराज ने मंच से लाडली बहनों के लिए गीत गुनगुनाया तो बहनों ने उन्हें दोनों हाथ उठाकर दिल से आशीर्वाद भी दिया।


सीहोर में शिवराज ने मनाई राखी

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन का त्यौहार मध्यप्रदेश की बहनों के साथ मनाने के लिए आए हुए हैं। रविवार को सीहोर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने न केवल लाडली बहनों से राखी बंधवाई बल्कि लाडली बहनों के लिए अपने अंदाज में फूलों का तारा का सबका कहना है लाखों हजारों में मेरी बहना है गाना भी गाया। जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने मंच से गाना गुनगुनाया तो लाडली बहनों ने भी दोनों हाथ उठाकर अपने लाडले भैय्या शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद दिया।


यह भी पढ़ें- VIDEO: पापा पर FIR कराने थाने पहुंचा मासूम बच्चा, तोतली जुबान में बताई शिकायत


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लाडली बहनों के लिए गाना गुनगुनाते हुए शिवराज सिंह चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश की महिलाएं अपना भाई मानती हैं और बच्चे उन्हें मामा कहकर संबोधित करते हैं। जब शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सीएम थे तब वो हर साल प्रदेश की बहनों के साथ धूमधाम से राखी मनाते थे और अब केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने ये सिलसिला जारी रखा है।