सीहोर

शिवराज सिंह चौहान से अफसर ने मीटिंग में बोला झूठ, तो बोले- ‘मैं फोटो दिखाऊं क्या…’

MP News: खनिज विभाग की कार्यप्रणाली से जनप्रतिनिधियों को असंतुष्ट देख शिवराज सिंह चौहान ने जिला माइनिंग ऑफिसर से किए सवाल .....

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘दिशा’ की बैठक ली। बैठक में कृषि मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए अफसरों ने वन टू वन बात की।

खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक रमाकांत भार्गव, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा आदि ने रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर जमकर शिकायत की। बुदनी विधायक रमाकांत भार्गव ने तो एक-एक रेत खदान के नाम गिनाते हुए अवैध उत्खनन की शिकायत की।

मैं फोटो दिखाऊं, कितनी मशीन चल रही…

खनिज विभाग की कार्यप्रणाली से जनप्रतिनिधियों को असंतुष्ट देख शिवराज सिंह चौहान ने जिला माइनिंग ऑफिसर धर्मेन्द्र चौहान से पूछा- भाई क्या कर रहे हो, तुम्हारी तो कहीं कार्रवाई ही नहीं दिख रही है, खुलेआम मशीनें चल रही हैं। इस पर माइनिंग ऑफिसर ने तर्क दिया कि एक मशीन चल रही थी, जिसे हमने जब्त कर लिया। उनकी बात सुन, शिवराज सिंह चौहान सख्त लहजे में बोले- मैं फोटो दिखाऊं, कितनी मशीन चल रही हैं। केन्द्रीय मंत्री की सख्ती देख बैठक में सन्नाटा छा गया। शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि नर्मदा नदी में हो रहे अवैध खनन को रोका जाए।

बिजली कंपनी के अफसरों को कहा....

समीक्षा के दौरान स्मार्ट मीटर से ज्यादा बिल आने की शिकायत पर बिजली कंपनी के अफसरों ने तर्क दिया कि मीटरों में टैंपरिंग हो रही है, जिसे लेकर विधायक राय ने कहा कि एक गरीब आदमी जिसके घर में चार ही बल्व रोशन हो रहे हैं, वह टैंपरिंग क्या करेगा। बिल 10 हजार रुपए आ रहा है। इसे लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने बिजली कंपनी के अफसरों को स्मार्ट मीटर के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कहा।

Published on:
29 Jun 2025 04:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर