31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान का सपना हुआ पूरा, सीएम रहते की थी ये घोषणा

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक सपना आखिरकार पूरा हो गया है। ये सपना शिवराज सिंह चौहान ने मप्र. के मुख्यमंत्री रहते वक्त देखा जो अब साकार हो गया है..।

2 min read
Google source verification
shivraj singh chouhan

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक सपना पूरा हो गया है। शिवराज सिंह चौहान जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने घोषणा की थी कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे और प्राइवेट स्कूलों की ही तरह इन स्कूलों में सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें एक सुविधा फ्री बस सर्विस की भी थी। सीहोर जिले के बुदनी में गुरुवार को सीएम राइज स्कूल में निशुल्क बस सेवा शुरू हो गई है।

शिवराज का सपना हुआ पूरा

शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते उनकी घोषण के अनुसार, प्राइवेट स्कूल की तरह शासकीय स्कूलों को सीएम राइज स्कूल में तब्दील किए गए। जिनमें प्राइवेट स्कूल की तरह में शिक्षा दी जा रही है। सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएं ये शिवराज सिंह चौहान का सपना था। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की तरह सीएम राइज स्कूल के बच्चों को फ्री में बस सर्विस की सुविधा देने की भी बात कही थी और अब उनके गृह क्षेत्र बुधनी में उनका ये सपना पूरा हो गया है। बुधनी विधानसभा के रेहटी के सीएम राइज स्कूल में आज से बच्चों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई हैं।


यह भी पढ़ें- Heavy rain: आगे बढ़ा चक्रवात, आने वाले 2 दिन रहे सावधान, भारी बारिश का Alert जारी

फूलों से सजी बस में बच्चों का पहला सफर

रेहटी सीएम स्कूल में फ्री बस सुविधा के शुभारंभ के मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मीनाराजेंद्र पटेल, सभी पार्षदों, प्रिंसिपल चांदपाल चौहान और शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूद रहे। सबसे पहले फूलों से सजी बस की पूजा की गई और फिर तिलक लगाकर बच्चों को बस में बैठाया गया और उसके बाद हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया । निशुल्क बस सेवा शुरू होने से अब बच्चों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा कराएंगे Live पूजा, यहां देखें सामान की पूरी लिस्ट

Story Loader