18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय के साथ बड़ा खेला! आखिरी वक्त में कटी टिकट, करीबी ने बताई सच्चाई

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट बुधनी विधानसभा को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कार्तिकेय के टिकट कटने पर शिवराज सिंह के करीबी ने बड़ी बात कही है।

less than 1 minute read
Google source verification
budhni vidhansabha kartikeya chouhan

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट इस वक्त बुधनी बनी हुई है। जहां शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की दावेदारी सबसे मजबूत बताई जा रही थी, लेकिन अंतिम वक्त में उनके साथ बड़ा खेला हो गया। जिसके बाद अब वह पार्टी का फैसला मानकर चुनाव प्रचार में जुट गए। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पर अपना दर्द बयां किया है।

शिवराज के करीबी ने बताई पूरी सच्चाई


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने बेटे के लिए तैयार की गई बुधनी पिच पर पानी फिर गया है। वह कार्तिकेय को बुधनी के सियासी रण में उतारना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इस पर शिवराज सिंह के करीबी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि कार्तिकेय चौहान एक ऐसा अकेला नाम था। जिसपर पूरी बुधनी सीट के हर नेता की सहमति है।

कार्तिकेय ने जनता से कही मन की बात


कार्तिकेय चौहान ने बताया कि मैं खुद एक पॉलिटिकल फैमली से हूं। लंबे समय से आपके बीच में रहा हूं। मैं ये जानता हूं कि मेरे पिता पद पर हैं। ये शोभा नहीं देता कि मैं चुनाव लडूं। कार्तिकेय ने आगे कहा कि वह टिकट के लिए बीजेपी में काम नहीं करते।

सबसे मजबूत दावेदार थे कार्तिकेय सिंह चौहान


बुधनी विधानसभा सीट पर कार्तिकेय सिंह चौहान सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पिता शिवराज सिंह चौहान को जिताने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। उपचुनाव में वह सबसे मजबूत दावेदार बताए जा रहे थे। हालांकि अब कार्तिकेय पूरा जोर रमाकांत भार्गव के लिए लगा रहे हैं।