23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दानी हो कर क्यों चुप बैठा ये कैसी दातारि रे, श्याम बाबा तेरे भक्त दुखारी रे…

श्याम सरकार सेवा समिति ने गंगा आश्रम क्षेत्र में किया भजन संध्या का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
दानी हो कर क्यों चुप बैठा ये कैसी दातारि रे, श्याम बाबा तेरे भक्त दुखारी रे...

दानी हो कर क्यों चुप बैठा ये कैसी दातारि रे, श्याम बाबा तेरे भक्त दुखारी रे...

सीहोर. एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या में जैसे ही कलाकार सचिन गुप्ता ने 'दानी हो कर क्यों चुप बैठा ये कैसी दातारि रे, श्याम बाबा तेरे भक्त दुखारी रे...Ó गीत की प्रस्तुति दी, दर्शन महिलाओं के हाथ खुल गए। सभी भक्ति गीत गुनगुनाते हुए तालियां बजाने लगीं और पूरे पांडाल का माहौल भक्तिमय हो गया।कलाकार एक के बाद एक खाटू श्याम के भक्ति गीत की प्रस्तुति देते रहे और रात दो बजे तक भक्त झूमते रहे। एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन गंगा आश्रम क्षेत्र में शनिवार देर शाम को श्याम सरकार सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में किया गया था।

शनिवार देर शाम से शुरू होकर रात दो बजे तक भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। खाटू श्याम के भक्ति गीतों पर महिला, पुरूष श्रोता जमकर झूमते दिखाई दिए। भजन संध्या में खाटू श्याम की महिमा को विस्तार से वर्णन किया गया। शहर के भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। शहर में श्री श्याम सरकार सेवा समिति हर महीने एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन करती है। समिति के पवन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को द्वितीय वार्षिक कीर्तन था, जिसे लेकर बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। 56 प्रकार के भोजन का भोग लगाया गया और अलौकिक ज्योति दर्शन के साथ पुष्प वर्षा की गई। खाटू श्याम की पूजा अर्चना के बाद कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियां शुरू कीं।