24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने में सीहोर नंबर वन

कहते हैं अगर आप एक बार कुछ करने की ठान लें और दृढ़निश्चय रहें, तो मंजिल आपके कदम जरूर चूमती है। एक ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सीहोर जिले के सरकारी स्कूल टीचर्स ने...

2 min read
Google source verification
demo_pic.jpg

सीहोर। कहते हैं अगर आप एक बार कुछ करने की ठान लें और दृढ़निश्चय रहें, तो मंजिल आपके कदम जरूर चूमती है। एक ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सीहोर जिले के सरकारी स्कूल टीचर्स ने। जिन्होंने तय कर लिया था कि एक पखवाड़े में स्कूलों की सूरत ऐसी बदलेंगे कि हर कोई देखता रह जाएगा। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया था कि जल्द ही वह अपने स्कूलों की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास का रूप दे देंगे।

जनभागीदारी से जुटाए चार करोड़
इन शिक्षकों ने लक्ष्य तय किया था कि एक पखवाड़े में ही वह स्कलों की सामान्य कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं की सूरत में बदल देंगे। बस इसके लिए उन्होंने जनभागीदारी से रुपए जुटाना शुरू कर दिया। इस जनभागीदारी से उन्होंने कुल चार करोड़ रुपए जुटाए। अब स्थिति यह है कि जिले के 1552 स्कूलों में इन शिक्षकों ने स्मार्ट क्लास शुरू कर दिए। इस मामले में सीहोर मध्यप्रदेश का नंबर एक जिला बन चुका है। जहां सरकारी स्कूलों की स्थिति बेस्ट हो चली है।

ये भी पढ़ें:नौकरी से निकाला तो किया हंगामा, हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत

ये भी पढ़ें:World Cup में पहुंची भोपाल की पहली महिला क्रिकेटर, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं ये उपलब्धियां

ये भी पढ़ें:मन्नत पूरी हुई, तो हाथी के नीचे से निकल रहा था युवक, वीडियो देखकर अटक जाएंगी आपकी सांसें

अब तक सिर्फ 18 स्मार्ट क्लासें थीं यहां
जिले में इसी साल नवंबर में शासकीय शालाओं में सिर्फ 18 स्मार्ट क्लासें थीं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने 17 नवंबर को आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को जिले की शत-प्रतिशत शालाओं में स्मार्ट क्लास बनाने का लक्ष्य दिया था। इसके बाद जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित अन्य लोगों से शिक्षकोंं ने चार करोड़ रुपये जुटाए और एलसीडी टीवी, शैक्षणिक चार्ट, डिश टीवी आदि से कक्षाओं को स्मार्ट क्लासों में बदल दिया।

ये भी पढ़ें: एमपी की 'मुस्कान' की बेटी पहुंचेगी फ्रांस, मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:रोल्स रॉयस कार खरीदने वाली पहली एक्ट्रेस नादिरा का एमपी से है गहरा नाता, कैसे...जानने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर

मुख्यमंत्री ने की तारीफ
सीहोर की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस नवाचार की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि 'मैं स्वयं भी शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आऊंगा।'