
सीहोर/इछावर। शराब के नशे में धुत होकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब दो लाख रुपए से अधिक की आठ बाइक जब्त की है। इसमें एक नपंध्यक्ष की चोरी गई बाइक भी शामिल है। आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो टूट पड़े और चोरी के बारे में उजागर कर दिया।
जिले सहित इछावर क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय होकर बाइक चोरी की वारदातों को धड़ल्ले से अजांम दे रहे हैं। मौका मिलते ही बाइक पर हाथ साफ कर गायब हो जाते हैं। पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने चोरी की बाइक को बरामद करने और चोरों को पकडऩे पुलिस को निर्देश दिए थे। इसी को देखते हुए इछावर पुलिस ने मामलों को गंभीरता से लेकर टीम गठित की थी।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की कुछ अज्ञात बदमाश चोरी की बाइक को सस्ते भाव में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और चोरों को पकडऩे जुट गई।
आरोपियों को घेराबंदी कर दबोचा
पानी टंकी के चौराहे पर घेराबंदी कर दीवडिय़ा निवासी आरोपी राजेद्र (30) पिता मांगीलाल, दीपक पिता खुशीलाल आमला नोआबाद, ईश्वर पिता ओंकार सिंह आमला नोआबाद, मेहरबान सिह पिता देवकरण वर्मा दीवडिय़ा को गिरफ्तार किया। आठ वाहन के साथ उनको पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक बाइक की कीमत दो लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच में लिया है।
लत ने बना दिया चोर
बाइक चोर आरोपी राजेंद्र ने बताया शराब के नशे में यह काम करते थे। हमारी यह लत बन चुकी थी। मेरी दोस्ती के चक्कर में यह काम करते थे। पुलिस चोरों से पूछताछ करने में जुटी है, जिससे और कुछ निकलकर सामने आ सकता है। खास बात यह है कि चोरों से इछावर के पूर्व नपंध्यक्ष देवेंद्र वर्मा की गाड़ी भी बरामद की है। जिसे चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गए थे। इस कार्रवाई में टीआई एमआर खान, एसआई भूरिया, चरण सिंह, हरभजन, घनश्याम शर्मा, हेमराज वर्मा, मोती स्वामी का सहयोग रहा।
Published on:
17 Nov 2017 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
