18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीहोर जिले के यह पहलवान, इंदौर में दिखाएंगे दम

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सीहोर जिले के सात पहलवान का चयन

less than 1 minute read
Google source verification
सीहोर जिले के यह पहलवान, इंदौर में दिखाएंगे दम

सीहोर जिले के यह पहलवान, इंदौर में दिखाएंगे दम

सीहोर. नगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता से सात खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 13 जनवरी को इंदौर में प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियां इंदौर में व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 25 जिले की टीम भाग लेंगी।

जानकारी के अनुसार बुदनी के इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन जिला कुश्ती संघ के द्वारा किया गया था। सीहोर जिले के पुरुष वर्ग के 7 पहलवान का चयन होना था, जिसमें बुदनी के 6 एवं कोठरी के एक पुरुष पहलवान का चयन किया गया है। बुदनी के फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए वंश माझी, पवन मांझी, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद इमरान खान, भारत कलोसिया एवं देवप्रकाश, राजा बाबू कोठरी का चयन किया गया है। ग्रीको रोमन के लिए जिले में 4 पहलवान का चयन हुआ है, जिनमें लोकेश परमार, अभिषेक आर्य सीहोर अर्पण वर्मा, राहुल वर्मा कोठरी और फ्री स्टाइल महिला पहलवान के लिए बुधनी की एक मात्र पहलवान भारती भारके का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चयन करने में कुश्ती संघ के विनोद शिवहरे, राजू पहलवान कोच, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ की कोच एवं हरियाणा की महिला पहलवान श्वेता पूनिया की निर्णायक में भूमिका रही है। यह सभी चयनित पहलवान सीहोर जिले की टीम से इंदौर में 13 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इंदौर से चयनित होने वाले पहलवान 23, 24 जनवरी तक नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली 65वीं पुरुष स्टाइल ग्रीको रोमन एवं 23वीं महिला फ्री स्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 30, 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।