
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
आष्टा पुलिस ने आरोलिया-सिद्दीगंज मार्ग से तीन शिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बंदूक, दो जिंदा कारतूस और हिरण का मांस जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16-17 मार्च की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक पर हिरण का मांस ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोलिया-सिद्दीगंज मार्ग पर घेराबंदी कर दो आरोपियों इरफान शेख निवासी जुम्मापुरा और कल्लू शाह निवासी लंगापुरा को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने तीसरे साथी बाबूलाल मालवीय निवासी सांगाखेड़ी के साथ मिलकर 12 बोर बंदूक से शिकार करने की बात कबूल की।
पुलिस ने मौके से हिरण का मांस, अवशेष, एक 12 बोर लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त की। जंगल बड़ली ग्राम देवनखेड़ी से हिरण के सिर, खाल व अन्य भौतिक साक्ष्य भी बरामद किए गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/25, धारा 9, 31, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया और पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
Published on:
19 Mar 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
