13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों को बताया किस तरह से जल्दी करे बिजली सुधार कार्य

बिजली कंपनी कार्यालय में हुआ प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification

सीहोर

image

Anil Kumar

Feb 07, 2020

 प्रशिक्षण

प्रशिक्षण, प्रशिक्षण, प्रशिक्षण

सीहोर.
इंदौर नाका स्थित बिजली कंपनी कार्यालय में गुरुवार को कंपनी के लाइनमैन, ऑपरेटर सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उनको बताया गया कि लाइन में खराबी आई तो किस तरह से जल्द ही उसे ठीक कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इंदौर नाके पर आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में सीहोर ब्लॉक के कर्मचारी शामिल हुए थे। जिसमें उनको कंपनी के अधिकारियों ने बिजली सुधार सहित अन्य कार्य किस तरह से जल्द किए जा सकते हैं उसके बारे में बताया गया।

टक्कर मारने वाले को अर्थदंड से किया दंडित
सीहोर.बाइक से टक्कर मारने वाले आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रेणु खेस ने तीन हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। नसरूल्लागंज सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कल्पना मुवेल ने पैरवी करते हुए बताया कि सीहोर के कुम्हार मोहल्ला निवासी सुदेश प्रजापति ने 13 अगस्त 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह राखी बांधने अपनी पत्नी के साथ गांव सुलगांव जा रहा था। बंसतपुर के बाहर पुलिया के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए थे। फरियादी ने इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने गवाहों को सुनने और साक्ष्यों का अवलोकन कर अपना फैसला सुनाया। इसमें रेहटी थाना के गांव सुरई निवासी आरोपी जीवन सिंह बारेला पिता कुंवरसिंह को दोषी पाते हुए अर्थदंड से दंडित किया है।