19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, तीन झुलसे

तीन जगह पर टूटा आकाशीय बिजली का कहर, घायलों को सीहोर हॉस्पिटल किया रैफर।

2 min read
Google source verification
celestial power

सीहोर। बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने शुक्रवार को जिले में कहर बरपा दिया। इसके चलते तीन जगह अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। वहीं तीन बुरी तरह से झुलस गए। इसमें दो को जिला अस्पताल सीहोर और एक महिला को सिविल असपताल आष्टा लाना पड़ा। हालत गंभीर होने पर उसे भी प्राथमिक इलाज के बाद सीहोर रेेफर कर दिया।


जानकारी के अनुसार जताखेड़ा निवासी भूरी बाई (28) पति अनिल वर्मा शुक्रवार को देवरानी और जेठानी के साथ सोयाबीन काट रही थी। उसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ उसके ऊपर बिजली गिर गई। इससे वह बुरी तरह से झुलस गई।

परिजन इलाज के लिए सीहोर अस्पताल लेकर आए, डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार बिशनखेड़ी में खेत से लौट रही लक्ष्मी बाई (27) पति नंदकिशोर और भागमती (45) पति हेमराज पर बिजली गिर गई। उनको भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मां-बेटे पर गिरी बिजली :
जिले के आष्टा ब्लॉक के तहत आने वाले बड़झिरी गांव में मां-बेटे के ऊपर बिजली गिर गई। अतिरिक्त तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि रफीक खां का मकान उसके खेत पर बना है।

ये भी पढ़ें : Monsoon Alert: MP में इस सप्ताह फिर गरज चमक के साथ होगी बारिश!

सुबह के समय उसके बेटे फारूख (12) और पत्नी मन्नपी बी (32) साल के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें फारूख की मौत हो गई। मन्नपी बी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सीहोर रेफर कर दिया।

एक सप्ताह में तीन की मौत :
एक सप्ताह के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से जिले में अलग-अलग जगहों पर अब तक तीन की मौत हो चुकी है। आधा दर्जन झुलस चुके हैं। यह मामले सामने आने के बाद लोगों में डर पैदा हो गया है। वह खेत पर जाने में भी डर रहे हैं।

भोपाल के 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान :
- 15 सितंबर यानि शुक्रवार : बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

- 16 सितंबर यानि शनिवार : आसमान पर बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ जगहों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अंदेशा है।

- 17 सितंबर यानि रविवार : आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली भी चमकेगी।

- 18 सितंबर यानि सोमवार : आसमान पर बादल छाए रहने के साथ ही वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

- 19 सितंबर यानि मंगलवार : वर्षा या तूफान की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।