13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेट लिफ्टिंग में रचना और विश्वजीत बने विजेता, देखें वीडियो

चर्च ग्राउंड के इण्डोर हॉल में जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
वेट लिफ्टिंग में बालिका वर्ग में रचना और पुरुष में विश्वजीत बने विजेता

वेट लिफ्टिंग में बालिका वर्ग में रचना और पुरुष में विश्वजीत बने विजेता

सीहोर. जिला भारत्तोल्लन संघ के नेतृत्व में जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को चर्च ग्राउण्ड इण्डोर हॉल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ी शिवप्रसाद वारिया, मोहन पारासर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 10 वेट केटेगिरी के मुकाबले कराए गए। प्रतियोगिता में 32 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

सीहोर जिला भारत्तोलन संघ के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा ने शिरकत की। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है। मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। विजेता खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। अब यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के बालिका वर्ग 45 किग्रा में नीलम मीणा, 49 किग्रा में तनु मेवाड़ा, 55 किग्रा में तनिशा शर्मा, 59 किग्रा में गायत्री रजक, 64 किग्रा में शीतल राजपूत, 67 किग्रा में शीतल वर्मा, 71 किग्रा में रचना वर्मा विजेता रही हैं। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 61 किग्रा में भागवत रघुवंशी, 67 किग्रा में इस्मित शर्मा, 73 किग्रा में अभिषेक कुशवाह, 81 किग्रा में संस्कार मेहता, अर्जुन मालीय, 89 किग्रा में विश्वजीत आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष शशांक सक्सेना, भारत सोनी, शैलेन्द्र सिंह चौहान, मनोज कन्नोजिया, शाकिब खान, नितिन शर्मा, सुमित गिरोठियो, प्रतीक नामदेव, मेहुल, विवेक राठौर, धर्मेन्द्र भिलाला, गुलाब मालवीय, दिनेश सक्सेना, मनोज अहिरवार आदि उपस्थित थे।