22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

vit bhopal : 60 विद्यार्थी मिले बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया चैकअप

हनुमान चालीसा पाठ पर ‘जुुर्माने’ का मामला: एनएसयूआइ और बजरंग दल ने यूनिवर्सिटी के गेट पर किया प्रदर्शन, एफआइआर दर्ज करने की मांग

2 min read
Google source verification
vit bhopal : 60 विद्यार्थी मिले बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया चैकअप

vit bhopal : 60 विद्यार्थी मिले बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया चैकअप

सीहोर. कोठरी स्थित वीआइटी (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी) में हनुमान चालीसा पाठ करने पर सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपए के जुर्माने का मामला शांत नहीं हो रहा है। शनिवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया है। वीआइटी कैंपस से बात बाहर निकलकर आई है कि प्रबंधन बच्चों को लंबे समय से दूषित भोजन और पानी दे रहा था, जिसके कारण एक के बाद एक बच्चा बीमार होता जा रहा था। बच्चों ने बीमारी से बचने के लिए ही हनुमान चालीसा का पाठ रखा था। इसे लेकर प्रबंधन ने जुर्माना ठोक दिया। बच्चों के बीमार होने की बात सामने आने पर शनिवार को कोठरी और आष्टा से स्वास्थ्य विभाग की टीम वीआइटी कैंपस पहुंची, दिनभर बच्चों का चैकअप किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि यहां पर 60 स्टूडेंट्स बीमार मिले हैं, जिनका चैकअप कर दवाइयां दी गई हैं। इन बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है। इसके साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने यहां की खाद्य सामग्री और पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। ूसरी तरफ हनुमान चालीसा पाठ करने वाले स्टूडेंट्स पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाने का विरोध भी जारी है। बजरंग दल और एनएसयूआइ ने वीआइटी कैंपस के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। छात्र संगठन कह रहे हैं कि जब तक वीआइटी प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, विरोध प्रदर्शन नहीं रुकेगा। नित नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

आष्टा बीएमओ प्रवीर गुप्ता ने बताया कि वीआइटी कैंपस में छात्रों के बीमार होने की सूचना पर आष्टा सिविल अस्पताल और कोठरी स्वास्थ्य केंद्र से अमला इलाज करने के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य अमले की जांच में सामने आया है कि 60 छात्र बीमार हैं, किसी को सर्दी, जुकाम है तो कोई उल्टी, दस्त, पेट दर्द से पीड़ित है। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर ऐसा दूषित खाद्य सामग्री के सेवन से ही होता है। वहां कोई ऐसी बीमारी नहीं मिली है जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती हो। इधर, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे कोठरी पहुंचे, कैंपस के गेट पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। एनएसयूआइ के रवि परमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में एसपी मयंक अवस्थी के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें शिक्षण संस्थान संचालक और प्रबंधन के खिलाफ जल्द एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान इछावर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती, ब्रजेश पटेल, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अभिज्ञान शुक्ला, सोहन मेवाड़ा भी थे। एनएसयूआइ के बाद दोपहर तीन बजे बजरंग दल ने भी वीआइटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।