19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन थे जिन्होंने इस शहर में बोई नफरत, फैलाया दंगा

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर चार को पकड़ा, सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले पुलिस ने की कार्रवाई, झंडा विवाद मामले में 19 आरोपियों को भेजा जेल।

2 min read
Google source verification
Religious frenzy: who-were-those-who-hated-irrigation-in-sehore

सीहोर। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एवं सांप्रदायिकता का माहौल बनाने वाले कथित लोगों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने अफवाहों को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो अवयस्क भी शामिल हैं। कोतवाली टीआई अजय नायर ने बताया कि आरोपियों में नरेश राय पिता ओंकार सिंह राय निवासी बडिय़ाखेड़ी सीहोर एवं देवराज धनगर पिता घीसीलाल धनगर निवासी ग्राम महोडिय़ा थाला मंडी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो अवयस्क सब्जी मंडी और शुगर फेक्ट्री निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है। टीआई ने बताया कि ऐसे सभी असामाजिक तत्व जो सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक उन्माद फैलाते है एवं शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है उन्हें चिन्हित किया गया है एवं इनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

झंडा विवाद मामले में 19 आरोपियों को भेजा जेल
झंडा यात्रा को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था। विवाद के चलते गाव में दहशत का माहौल बन गया था। इसी के चलते आगजनी और तोड़-फोड भी की गई थी। इसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर नामजद और अज्ञात लोगों पर विवाद और आगजनी को लेकर मामला दर्ज किया था। मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात सात बजे के आसपास निकटवर्ती ग्राम सैंकडा खेड़ी में हनुमान जी की झंडा यात्रा को लेकर गांव में विवाद हो गया था। इसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। जहां गांव में हथियारों के साथ हमला और आगजनी की घटना हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को आरोपी बनाया है।

ये हैं नफरत के सौदागर
दीपक प्रजापति की शिकायत पर 19 लोगों में इसराइल इस्माइल, सगीर खां, सगीर खां, नवी बक्श, बाबू खां, अकरम खा, पप्पू खां, रहमान खां, काले खां, जैनूल खां, मसरफ सइद, चंदु उर्फ जब्बार वराजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी तरह दूसरे पक्ष में फरियादी इसराइल खां पिता इस्माइल खां की शिकायत पर राहुल नामदेव, तीरथ प्रजापति, विजय प्रजापति, नीलू कुशवाह, देवेन्द्र प्रजापति, पप्पू भारती के साथ अन्य लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिय गया है।

अब भी फरार हैं अन्य ओरोपी
इसके अतिरिक्त शहर में चाणक्यपुरी, इंदौर नाका एवं बस स्टैंड में आसामाजिक तत्वों द्वारा किए गए तोडफ़ोड़ व आगजनी के संबंध में पुलिस ने मामले दर्ज कर अज्ञात लोगों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार वर्तमान में ग्राम सैकड़ाखेड़ी एवं सीहोर नगर में पुलिस बल तैनात है। पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। ग्राम सैकड़ाखेड़ी व सीहोर शहर में पूर्णत: शांति एवं अमन चैन कायम है। घटना की प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।