17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई की इस तकनीक से चुटकियों में हल हो जाते हैं गणित

सीहोर के मानव अग्रवाल ने सवालों को सरल करने यू-ट्यूब पर डाले वीडियो, कठिन सवालों को पलभर में समझाया विद्यार्थियों को।

2 min read
Google source verification
with-this-technology-from-dubai-mathematics-gets-solved-in-a-moment

सीहोर। गणित विषय का नाम सुनकर अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है, लेकिन तकनीक ने इस डर को भी हवा कर दिया है। तकनीक से महज कुछ देर में ही कठिन से कठिन सवालों को हल किया जा रहा है। यही नहीं बच्चों के मन से गणित विषय का डर निकालने के लिए शहर के एक शिक्षक ने यू-ट्यूब पर भी वीडियो बनाएं है। जिसके माध्यम से विद्यर्थियों का रूझान गणित विषय की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यू-ट्यूब और वेबसाइट पर हजारों फॉलोअर इसे फालो कर लाभ ले रहे हैं।

दुबई में शिक्षा दे रहे सीहोर के मानव
हम बात कर रहे है कि शहर के शारदा स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले मानव अग्रवाल की। मानव अब दुबई में शिक्षक बनकर दूसरों को शिक्षा दे रहे हैं। शुरू से ही मानव की गणित में रुचि रही। कौडिय़ा छीतु स्थित शासकीय माध्यमिक शाला पहुंचे मानव ने बच्चों को अपने वीडियो के माध्यम से गणित विषय के कठिन सवालों को सरल कर बताया गया। विद्यार्थी परवेज, अलका, मंजू, अमन, शबनम ने बताया की जो सवाल पहले कठिन लग रहे थे। इसके बाद सवालों को लेकर वीडियो दिखाया गया था। इसके बाद जब वही सवाल दोबारा किए तो अपने आप सरल लगने लगे थे। स्कूल के शिक्षक संजय सक्सेना ने बताया कि मानव ने परिमय, अपरिमय संख्या, गुणांक खंड, भागफल, ज्यमिति रचनाएं सहित कई कठिन सवालों को यू-टयूब वीडियो के माध्यम से सरल कर बताया गया था।

चार हजार से ज्यादा फालोअर
शहर में शिक्षा ग्रहण कर दुबई में बतौर शिक्षक के पद पर २६ वर्षीय मानव अग्रवाल गणित विषय पढ़ा रहे है। गणित विषय में ज्यादा रूझान होने के चलते खुद ग्रेजुएशन कर रहे है। साथ ही गणित को लेकर रिसर्च कर रहे है। विषय को सरल करने के लिए खुद अपने स्तर पर सौ से अधिक वीडियो बनाकर यू-ट्यूब और वेबसाइट पर डाल चुके हैं। यू-ट्यूब पर अब तक चार हजार से ज्यादा फालोअर है।