18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पं.प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आई महिला ने लगाया मिर्ची पाउडर पिलाने का आरोप

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने सीहोर आई एक महिला ने समिति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

2 min read
Google source verification
Pandit Pradeep Mishra Sehorewale

Pandit Pradeep Mishra Sehorewale

सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने सीहोर आई एक महिला ने समिति के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, महिला ने थाने पहुंचकर उसे मिर्ची पाउडर पिलाने का आरोप लगाया है, महिला खुद को नीमच जिले के मनासा तहसील का निवासी बता रही है, उनका कहना है कि समिति के लोग उन्हें पकडक़र कार्यालय ले गए, जहां उससे चेन मांगी, उनके मना करने पर मारपीट की और घरवालों को फोन लगाकर 50 हजार रुपए भी मांगे।

जानकारी के अनुसार कुबेरेश्वर धाम कथा सुनने पहुंची नीमच की महिला ने समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने मेडिकल कराकर मामला जांच में ले लिया है। दरअसल, सोमवार को नीमच जिले के हाटपिपल्या की महिला पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम कथा सुनने आई थी। उसके आसपास बैठी महिलाओं ने चेन चोरी करने की आशंका व्यक्त की तो समिति के लोग उसे अंदर ले गए।

महिला का कहना है कि वह दर्शन करने आई थी, कथा सुनने रही थी तभी समिति के लोग उन्हें बुलाकर ले गए, उनसे सोने की चेन के बारे में पूछा, जब महिला ने उसके पास नहीं होने का कहा तो उसे मिर्ची का पाउडर पिलाने लगे, इसके बाद मारपीट भी की और घरवाले के नंबर मांगे, जब उसने गांव वालों के नंबर दिए तो उन्हें फोन कर उनसे 50 हजार रुपए मांगे, अन्यथा मारपीट करने की धमकी दी, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को सुपुर्द करने को कहा, लेकिन समिति के लोग नहीं माने। महिला के चेहरे पर चोट के निशान हैं। पीडि़ता ने बताया, कि उसके साथ मारपीट की गई और मिर्ची पाउडर घोलकर पिलाने का प्रयास किया गया। इसके बाद महिला से उसके परिजन और गांवों के परिचित व्यक्तियों ने मोबाइल नंबर लेकर उन्हें धमकाया। फिर 50 हजार रुपए समिति के खाते में डलवाने के बाद महिला को रिहा किया।

यह भी पढ़ेः बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कही मां-बाप को लेकर बड़ी बात

चेन चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को समिति के हवाले किया था, जहां से पुलिस ने उसे मंडी थाने भेजा। पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है।

गीतेश गर्ग, एएसपी सीहोर