
कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि
वीआईटी विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। इस अवसर पर आयोजित प्रेरक सत्र में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना और कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय राहुल सिंह परिहार एवं ईटीआई के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. अनंत कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे अनुशासन और सेवा भावना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की दिशा में मेहनत करने के लिए प्रेरित रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे एनएसएस व्यक्ति को सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक बनाकर सफलता की राह प्रशस्त करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ अपने एनएसएस शिविर के अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस यात्रा ने उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अनुभवों ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और उन्हें सामाजिक कार्यों में और अधिक उत्साह से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह शाम को आयोजित कैंपफायर में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ दिन का समापन किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामाजिक कार्यों में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सेंथिल कुमार अरुमुगम, उपकुलपति डॉ. टी. बी. श्रीधरन एवं कुलसचिव के. के. नायर स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।
Updated on:
01 Feb 2025 06:41 pm
Published on:
01 Feb 2025 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
