19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 अभ्यार्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

सिवनी, बरघाट व लखनादौन विस के भाजपा प्रत्याशी नामांकन करने वालों में शामिल

2 min read
Google source verification
12 अभ्यार्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

12 अभ्यार्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

सिवनी. विधानसभा चुनाव-2023 की सरगर्मी जोरों पर है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-115 से अभ्यर्थी दिनेश राय मुनमुन (भाजपा) ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।


उनके अलावा विधानसभा क्षेत्र सिवनी से अभ्यार्थी गोंगपा रंजीत वासनिक, निर्दलीय अभ्यार्थी अजय ओमकार सिंह एवं तीरथ सिंह चंदेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 114 बरघाट से अभ्यार्थी कमल मर्सकोल (भाजपा), किशोरी लाल भलावी (आम आदमी पार्टी) एवं किरण मरकाम (बहुजन समाज पार्टी) से नाम निर्देशन पत्र जमा किया।


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-116 केवलारी से अभ्यार्थी घूरसिंह सल्लाम एवं अभ्यार्थी दिलीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-117 लखनादौन से अभ्यार्थी विजय उइके (भाजपा), एड. रामकुमार इनवाती (स्मार्ट इंडियनस पार्टी) एवं भाई संतर वलारी (गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी) से अपना नाम निर्देश पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।


इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र-115 सिवनी से तीन, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-114 बरघाट से आठ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-116 केवलारी से नौ एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-117 लखनादौन से एक नाम निर्देशन पत्र अभ्यार्थियों ने लिए हैं।

मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सभी बने सहभागी
सिवनी. विधानसभा निर्वाचन-2023 लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन के तत्वावधान में सतत विविध मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधियों से भी आम नागरिक उत्साह एवं उमंग से जुड़ते हुए मतदान दिवस 17 नवम्बर को मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में सहभागी बनने की शपथ ले रहे हैं। अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस परिपेक्ष्य में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के घरों में सम्पर्क कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सभी मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग तथा वरिष्ठजनों के लिए विशेष सुविधा सुनिश्चित कराई गई है। ऐसी विशेष परिस्थिति वाले मतदाताओं को मतदान के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसी तरह प्रत्येक मतदान केन्द्र में व्हील चेयर रैंप सुविधा के साथ-साथ विश्राम स्थल की व्यवस्था रखी जाएगी।

इसी क्रम में श्रम विभाग के तत्वावधान में वैद्यनाथ इण्ड्रस्ट्रीज सहित अन्य कार्यालयों एवं संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई। जिले के प्रत्येक शासकीय कार्यालयों में इस तरह की गतिविधि लगातार जारी है। स्कूल कॉलेजों में नवमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है।

आमजनों को मतदाता जागरूकता गतिविधि से जोडऩे के लिए प्रत्येक ग्राम में अखण्ड चुनरी यात्रा निकालकर सभी हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित
सिवनी. मतदान दिवस 17 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंटस एक्ट) 1881 के अंतर्गत प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर मतदान के लिए मतदान दिवस को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।