. खाई में गिरे एक ढाई सौ टन के विशालकाय ट्रांसफार्मर को निकालने में ट्रांसपोर्ट कंपनी के पसीने छूट रहे हैं। आखिरकार इसे निकालने के लिए एक विशेष दल को बुलाया गया है। इस टीम को भी 50 फीट की गहरी खाई में गिरे इस ट्रांसफार्मर को निकालने में कमसे कम दो सप्ताह का और वक्त लगेगा। कंपनी को इस तरह के कामों में महारत हासिल है। सारे देश में इस तरह का कोई हादसा होने की दशा में इसी कंपनी को याद किया जाता है।