20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

275 नवविवाहित जोड़ों को शादी के ढाई महीने बाद मिला सरकारी उपहार

सिवनी जनपद पंचायत ने 6 मार्च को किया था विवाह आयोजन

Google source verification

सिवनी. जनपद पंचायत सिवनी की 129 ग्राम पंचायतों के 275 जोड़ों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 06 मार्च को पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर हुई थी। अब शादी के ढाई महीने बाद दूल्हा-दुल्हन को सरकारी उपहार का सामान बांटने का मामला सिवनी जनपद पंचायत से सामने आया है। यहां नवविवाहित जोड़े को कतार में खड़े अपनी बारी आने और उपहार का सामान मिलने का इंतजार करते दिखाई दिए। पूछने पर बताया कि सूचना मिली थी कि उपहार का सामान आ गया है, लेने के लिए जनपद कार्यालय आ जाओ, तो हम आ गए।
घंटों कतार में खड़ा रखा
जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत 129 ग्राम पंचायतों से 275 जोड़ों को उपहार के सामान वितरण के लिए पहले दस्तावेजों की जांच कराने के लिए कतार में लगना पड़ा। कतार लम्बी होने और हवा, पानी जैसी सुविधा न होने के कारण उन्हें परेशानी के बीच घंटों कतार में खड़े रहना पड़ा।
मिला ये सामान
जनपद के कर्मियों के पास दस्तावेज जमा कराने के बाद दूल्हा-दुल्हन को उपहार का सामान लेने के लिए क्रम से आना पड़ा। जिन्हें 51 बर्तन, गद्दा-रजाई का सेट, 12 फाइबर की कुर्सी, 1 फाइबर का डाइनिंग टेबल, 1 फाइबर की सेंटर टेबिल, 1 लकड़ी-प्लाई का पलंग और एक एलसीडी बतौर उपहार में दी गई। सामग्री प्राप्त करने वाले जोड़ों को यह सामान अपने गांव तक लेकर जाने के लिए टैक्सी, ऑटो वालों के चक्कर काटने पड़े।
शादी के बाद सामान के लिए काट रहे थे चक्कर
सामूहिक विवाह के ढाई महीने बाद उपहार की सामग्री लेने आए नवविवाहितों ने बताया कि विवाह के समय उनको चांदी का मंगलसूत्र, बेंदी, दो जोड़ी बिछिया और 11000 का चेक दिया गया था। तब कहा गया था कि बाकी सामान कुछ दिनों में मिल जाएगा। जिससे कई बार सरपंच-सचिव और जनपद कार्यालय आकर पूछ रहे थे। अब सामान मिला है, लेकिन इसकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी नहीं है।