15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Good news: शासकीय भवन में स्थानांतरित होंगे 349 आंगनबाड़ी केन्द्र

महिला बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय स्थापना की स्थिति का अवलोकन कर खंडस्तरीय समिति में लम्बित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कायकर्ताओं की नियुक्ति के प्रकरणों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में संचालित 2134 आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों के बारे में उपस्थित सीडीपीओ से जानकारी ली। उन्होंने 349 आंगनबाड़ी केंद्रों के प्राइवेट भवनों में संचालित होना पाया। इसे लेकर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इन केंद्रों को निकटतम अन्य शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय योजना के हितग्राहियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहर के मीनू और उसकी गुणवत्ता के साथ ही वितरण की स्थिति की जानकारी लेकर समय-सीमा में खाद्यान्न के उठाव के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान पोषण ट्रेकर ऐप एवं विगत 6 माह में सम्पूर्ण जिले में जारी हुए जन्म प्रमाण पत्रों में अंतर होना पाया जाने पर विभागीय अधिकारियों को अभियान चलाकर छुटे हुए सभी बच्चों को पोषण ट्रेकर में पंजीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।