ग्रामीण माजिद खान, दोमोदर सुनारकर, संतोष पंजरिया, टोप सिंह पटले और गजानन जायसवाल अनशन पर बैठे हैं। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले ने मनोज जैतवार के खिलाफ शिकायतों को सही बताते हुए कार्रवाई की बात मानी थी। वहीं जिला पंचायत सीईओ जे समीर लकरा ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को देने की बात कही थी। रविवार को माजिद खान की तबीयत काफी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था। डॉक्टरों ने उनके शरीर में कीटोन्स की मात्रा अधिक होना बताया है और भर्ती कर लिया है।