19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ लगाए नारे

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ लगाए नारे

less than 1 minute read
Google source verification
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ लगाए नारे

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ लगाए नारे

सिवनी. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने बरघाट पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

कहा कि हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर बरघाट तहसील में निकाली जा रही शोभायात्रा को पुलिस व प्रशासन ने रोक दिया। शोभा यात्रा निकालने के लिए पूर्व में प्रशासन से अनुमति ली गई थी। शांति समिति की बैठक में भी शोभायात्रा निकालने पर सहमति बनी थी।

शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने अखाड़ों पर आपत्ति लेकर रोक दिया एवं समिति के पदाधिकारियों को शासकीय गेस्ट हाउस में बुलाकर की कड़े शब्दों में समझाइश दी। यह निंदनीय है। इस घटना के बाद से हिंदू समाज में रोष है। ज्ञापन में कार्रवाई की मांग की गई है। ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

उधर इस संबंध में बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन को रोका गया था। इसका निर्देश एसडीएम बरघाट ने दिया था। शोभायात्रा को नहीं रोका गया था।