हाल ही में नवरात्र और दशहरा, मोहर्रम जैसे त्योहार बीते हैं और आने वाले दिनों में धनतेरस, दीपावली है। ऐसे में भी प्रशासन तो अपने स्तर से जांच और कार्रवाई करेगा ही नागरिकों को भी मेवा-मिष्ठान से लेकर दूसरी चीजों की खरीदी तक में सतर्कता बरतना होगा। लापरवाही बरतने पर त्योहारी खरीदी बीमारी का कारण बन सकती है।