scriptBig news: नपा की घोर लापरवाही उजागर, होती सफाई तो कमर तक नहीं लगता पानी | Big newNapa's gross negligence exposed, if cleaning was done then water would not have reached till the waist | Patrika News
सिवनी

Big news: नपा की घोर लापरवाही उजागर, होती सफाई तो कमर तक नहीं लगता पानी

पूरी रात बेचैन रहे वार्डवासी, तेज बारिश का सिलसिला थमने पर लौटे घर

सिवनीSep 12, 2024 / 03:27 pm

ashish mishra

सिवनी. शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात से शुरु हुई भारी बारिश का सिलसिला बुधवार को थम गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के विवेकानंद वार्ड, तिलक वार्ड में किसी तरह से पानी उतर गया। जिससे स्थिति सामान्य हो गई। हालांकि मंगलवार को इन दोनों ही वार्ड में कमर तक लगे पानी का जिम्मेदार नगर पालिका ही दिख रही है। नाले की सफाई को लेकर अधिकारियों ने जमकर लापरवाही बरती। स्थानीय वासियों का कहना है कि नगर पालिका बारिश से पहले वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था कर लेती तो कमर तक पानी नहीं लगता। समय पर नाली की सफाई नहीं की गई। सबसे बड़ी बात यह है कि वार्ड भी निचली बस्ती में है। इसके बावजूद भी मठ तालाब का एक मुंह विवेकानंद वार्ड की तरफ खोला गया है। जनप्रतिनिधियों के कहने के बाद भी बंद नहीं किया गया। तेज बारिश की वजह से तालाब का पानी ओवर फ्लो होकर वार्ड में पहुंच गया। जिससे वार्ड में कमर तक पानी लग गया। लोगों को अपने ही घर से बेघर होना पड़ा। उन्हें सामुदायिक भवन, रैन बसेरा में आसरा लेना पड़ा।
घर पहुंचे तो हालत देखकर भर आई आंखें
मंगलवार को विवेकानंद वार्ड, तिलक वार्ड में लगभग दो सौ घरों में पानी घुस जाने से रहवासियों को पूरा रात कहीं और गुजारनी पड़ी। उनके लिए एक-पल वर्षों जैसा बीता। रहने एवं खाने की व्यवस्था की। हालांकि लोग अपने घर को छोडकऱ जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन स्थिति ऐसी बनी की उन्हें पूरी कहीं और गुजारनी पड़ी। लडैय़ा मोहल्ला निवासी सुमिताबाई का कहना है कि हम अपने घरों का सामान छोडकऱ दूसरे जगह जाने को मजबूर हुए। पूरी रात इस चिंता में जागे की उनका सामान, घर सुरक्षित होगा या नहीं। बुधवार को जब लोग अपने घर पहुंचे तो स्थिति देखकर उनकी आंखें नम हो गई।
अंधेरे में डूबा रहा वार्ड
बारिश की वजह से कटंगी नाका, विवेकानंद वार्ड क्षेत्र में तीन ट्रांसफॉर्मर डूब गए थे। विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत व्यवस्था बंद कर दी थी। ऐसे में कई वार्ड 24 घंटे अंधेरे में रहे। कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि बुधवार को हालात सामान्य होने पर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई। बैनगंगा नदी के किनारे लखनवाड़ा गांव की भी लाइट बंद की गई थी। यहां एक ट्रांसफॉर्मर डूब गया था। विद्युत वितरण कंपनी ने बारिश को देखते हुए अमले को अलर्ट कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि कही भी कोई फाल्ट आ रहा है तो वहां सुधारा जा रहा है।
इनका कहना है…
सभी लोग अपने घर लौट गए हैं। जल निकासी की व्यवस्था बना दी गई है। अब हालात सामान्य है। कहीं भी कोई परेशानी नहीं है।

आरके कुर्वेती, सीएमओ, नपा

नाले की समय पर सफाई नहीं की गई। इसके अलावा मठ तालाब में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। तालाब के जल निकासी के लिए एक तरफ का मुंह विवेकानंद वार्ड की तरफ कर दिया गया है। जबकि मैंने पहले भी इस संबंध में चेताया था। भारी बारिश की वजह से तालाब ओवर फ्लो हुआ और इस वजह से वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी। मैंने सीएमओ से शिकायत की है। उन्होंने ठेकेदार को नोटिस भी दिया है। मैं कलेक्टर से भी शिकायत करूंगा।
राजू यादव, पार्षद, विवेकानंद वार्ड

Hindi News / Seoni / Big news: नपा की घोर लापरवाही उजागर, होती सफाई तो कमर तक नहीं लगता पानी

ट्रेंडिंग वीडियो