18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cm shivraj singh chauhan : सिवनी को समृद्ध बनाने मैं और मेरी सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

- छिंदवाड़ा चौक से दलसागरत तक मुख्यमंत्री का रोड-शो उमड़े लोग - जनसभा में सौगातों की मुख्यमंत्री ने लगाई बौछार  

2 min read
Google source verification
cm shivraj singh chauhan : सिवनी को समृद्ध बनाने मैं और मेरी सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

cm shivraj singh chauhan : सिवनी को समृद्ध बनाने मैं और मेरी सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

सिवनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिवनी में चार घंटे रहे। विकास पर्व अंतर्गत जनदर्शन यात्रा (रोड-शो) में शामिल हुए। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रोड-शो के दौरान मुख्यमंत्री जगह-जगह उतरकर लोगों से मिले और उनका हॉल जाना। मुख्यमंत्री को देखने के लिए लोग छत पर खड़े नजर आए। रास्ते भर सड़क के दोनों तरफ लोगों की होड़ रही। रोड-शो के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रोड-शो के दौरान सिवनी की सड़कों पर जिलावासियों से मिले अद्भुत प्यार एवं आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं। सिवनी को समृद्ध बनाने के लिए मैं और मेरी सरकार प्रतिबद्ध है। गरीब, पिछड़े एवं समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सिवनी की जनसंख्या दो लाख हो गई है। अब सिवनी नगरपालिका को नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा। मठ स्कूल की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। नहर पककीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। बरघाट के मंडी जलाशय में नहर विस्तारीकरण के सर्वे कराने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने पावरग्रिड हाउस तक रोड स्वीकृति की घोषणा की। कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया जाएगा।

उन्होंने लाड़ली बहना योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि यह योजना बहनों की जिंंदगी बदलने वाली योजना है। इस दौरान उन्होंने मंच से योजना का फीडबैक भी लिया। कहा कि मैं बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। यह योजना सावन के महीने में भाई की ओर से बहनों को दिया गया उपहार है। इस योजना के तहत सरकार आगामी दिनों में तीन हजार तक की राशि बहनों को देगी।

इस अवसर पर सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा आलोक दुबे, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बहनों की दी हुई 'हंसली' नहीं उनका विश्वास है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास पर्व के अंतर्गत जनदर्शन यात्रा के दौरान उन्हें बहनों से अद्भुत प्रेम और विश्वास मिला है। इस दौरान बहनों ने उन्हें 'हंसली' भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की दी हुई यह हंसली नहीं बल्कि भाई को दिया हुआ एक बंधन, एक विश्वास है। उन्होंने कहा कि मामा अपनी बहनों एवं बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि वे हंसुली को यहीं छोड़कर जाएंगे। कन्या विवाह योजना के तहत होने वाली शादी में इस हंसुली की बिछिया बनाकर बेटियों को सौंपा जाए, जिसे वे पैरों में पहनेंगी।

75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे 25 हजार

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सरकार लैपटाप वितरण की योजना लाई है। इस योजना के तहत 75 प्रतिशत अंक लाने वाले भांजे-भांजियों के खाते में सरकार जल्द 25 हजार रुपए की राशि भेजेगी। प्रदेश सरकार की ओर से शासकीय पदों पर भर्तियां जारी रहेगी। किसी भी भर्ती प्रक्रिया में संदेह होने पर उसका समुचित निराकरण किया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मंच से उद्यम क्रांति योजना एवं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में बताया।

गरीबों को भी मिल रहा हवाई यात्रा का मौका

मुख्यमंत्री चौहान ने 'तीर्थ दर्शन योजना' की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गरीब एवं वंचित वर्गों के लिए विशेष संवेदनशील है। सरकार तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब हवाई जहाज से यात्रा कराई जा रही है। इससे अब गरीब और आम आदमी भी हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन कर रहे हैं।