18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FORMER : प्राकृतिक हॉट बाजार में कलेक्टर ने की खरीदी, किसानों का बढ़ाया उत्साह

- ओडीओपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे कलेक्टर- बोले, उद्यमियों और किसानों के लिए सप्ताह में एक दिन लगाया जाए हॉट बाजार- जिले के उद्यमियों ने लगाई थी जैविक एवं अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी

2 min read
Google source verification
FORMER : प्राकृतिक हॉट बाजार में कलेक्टर ने की खरीदी, किसानों का बढ़ाया उत्साह

FORMER : प्राकृतिक हॉट बाजार में कलेक्टर ने की खरीदी, किसानों का बढ़ाया उत्साह

सिवनी. सबकुछ ठीक रहा तो शहर के कंपनी गॉर्डन में सप्ताह में एक दिवस जैविक एवं प्राकृतिक हॉट बाजार (किसान समृद्धि बाजार) में खरीदी का मौका मिलेगा। खास है कि इस बाजार में किसान खेत से सीधे अपनी उपज लेकर आएंगे, जिसे कोई भी खरीद सकता है। शुरुआत में जैविक व कम केमिकल वाले उपज बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसकी पहल उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से किसानों और उद्यमियों के लिए करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी झलक बुधवार को कंपनी गॉर्डन में देखने को मिली। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने उक्त बाजार का भ्रमण किया और खरीदी की।


वे उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वावधान में आयोजित ओडीओपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने शासकीय प्रोजनी आर्चर्ड कंपनी गॉर्डन पहुंचे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया और पीएमएफएमई योजना अंतर्गत स्वीकृत इकाईयों के उत्पाद, जैविक व प्राकृतिक हाट बाजार में प्रतिभागियों की ओर से लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


उन्होंने प्राकृतिक रूप से तैयार कच्ची घानी सरसों तेल, अलसी तेल, महुआ जेम, सीताफल, बेकरी प्रोडक्ट तथा जैविक सब्जियां खरीदी। उनको खरीदते देख अन्य लोगों ने भी खरीदी की। कलेक्टर ने उपस्थित उद्यमियों एवं युवा बेरोजगारों को रूचि अनुसार स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर धीरे-धीरे व्यवसाय बड़ा कर स्वलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सहायक संचालक डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार को कृषकों एवं उद्यमियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हित में नियमित रूप से हॉट बाजार आयोजित करने के निर्देश दिए। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


पीएमएफएमई योजना अंतर्गत स्वीकृत इकाईयों के उत्पाद/जैविक व प्राकृतिक हाट बाजार के आयोजन में 50 से अधिक स्टॉल लगे थे। इनमें जैविक उत्पाद, प्रसंस्करित उत्पाद, कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी रही। उप संचालक कृषि मोरिश नाथ, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक रघुवीर उइके, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ. शेखर बघेल, डॉ. एनके सिंह, डॉ. जीके राणा, उप संचालक पशुपालन, लीड बैंक मैनेजर ओम ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी यशवंत माथुर, राकेश बैस आदि उपस्थित रहे।


64 प्रसंस्करण इकाई के लिए 225.90 लाख अनुदान स्वीकृत
उद्यानिकी विभाग की सहायक संचालक डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार ने बताया कि पीएमएफएमई योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित फसल सीताफल एवं अन्य फसलों से संबंधित है। इसके तहत प्रोसेसिंग इकाई लगाने के लिए लागत का 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड अधिकतम 10 लाख तक का अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए ओडीओपी दिवस में इच्छुक उद्यमियों का पंजीयन एवं आवेदन किया किया गया है। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार शिक्षित युवा ले सकते हैं। जिले में अभी तक उद्यानिकी विभाग की ओर से 64 प्रसंस्करण इकाईयों की कुल लागत 1022.99 लाख, बैंक ऋण 870.14 लाख एवं अनुदान 225.90 लाख स्वीकृत है।