
सिवनी. नगर के बाईपास छपारा रोड स्थित मोक्षधाम में स्थानीय युवाओं द्वारा एक सराहनीय पहल का शुभारंभ किया गया है। इसमें एजूकेशन एंड हेल्थ क्लब के बैनर तले स्थानीय युवाओं द्वारा रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक श्रमदान किया जा रहा है। इसकी शुरुआत स्थानीय पानी टंकी छपारा रोड पर स्थित मुक्तिधाम से की गई है। इसमें दर्जनों युवाओं द्वारा श्रमदान किया जा रहा है। इस कार्य में क्षेत्र की बालिकाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
स्थानीय लोगों ने मोक्षधाम के लिए मुरम दान किया है, जिससे परिसर में बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का कार्र्य किया जा रहा है। मुक्तिधाम के सौन्दर्यीकरण क्यारी बनाकर विभिन्न प्रजाति के पौधे भी लगाए जा रहे हैं। पूर्व में फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। एक व्यक्ति द्वारा एक पौधा लगाकर उसे नियमित रूप से पानी व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लगाने वालों ने ली है। श्रमदान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्लब की माने तो इस कार्य के लिए किसी से चंदा नहीं लिया गया। आर्थिक सहयोग के तौर पर मुरम, मिट्टी, पत्थर, पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड आदि लोगों ने स्वेच्छा से उपलब्ध कराया है।
स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए स्थानीय धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों में प्रत्येक रविवार को हाथों में झाडू़ लेकर सफाई का कार्र्य भी जारी है। स्कूली बच्चे भी इस कार्र्य में शामिल हो रहे हैं। लंबे समय से छपारा रोड पानी टंकी के समीप श्मशान घाट में समतलीकरण व बाउंड्रीवाल की मांग पंचायत सहित जनप्रतिनिधियों से की जा रही है, किंतु जिम्मेदारों को किसी की परवाह नहीं है। स्थानीय बाशिन्दों का कहना है कि चुनाव के समय तो अनेक बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद कोई किसी की नहीं सुनता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त श्मशान घाट के समतलीकरण व बाउंड्रीवाल बनाने की बात कही गई थी, लेकिन करीब तीन वर्ष पार होने के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ।
श्रमदान के लिए ठेकेदार अन्नू ठाकुर ने जेसीबी से मलवे के ढेर को फैलाने तथा स्थानीय गल्ला व्यापारी अनूप नेमा ने प्रत्येक रविवार को एक टैंकर पानी पौधों की सिंचाई के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है। क्लब द्वारा स्थानीय बाशिन्दों से जनहित के कार्य में प्रत्येक रविवार को सुबह 7 से 10 बजे तक स्वेच्छानुसार आर्थिक एवं शारीरिकश्रमदान की बात कही गई है।
Published on:
17 Dec 2017 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
