
सिवनी. शहर के मिशन स्कूल ग्राउंड में जिले की अब तक कि सबसे बड़ी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सिवनी प्रीमियर लीग (एसपीएल) का आयोजन होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिसम्बर माह का अंतिम सप्ताह उत्साह और मनोरंजन से भरा रहेगा। 23 दिसम्बर से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसमें देश की नामी टीमें और उनके खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे।
एसपीएल के संबंध में संयोजक अब्दुल क़ाबिज़ खान ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की मुख्य तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्रतियोगिता 23 दिसम्बर से प्रारंभ होगी और समापन 1 जनवरी को नव वर्ष के आगाज़ के साथ होगा। प्रतियोगिता से सभी वर्ग के लोगों को जोडऩे के लिए सिवनी क्रिकेट फैन क्लब का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता दो चरणों मे होगी। टीमो को पहले नाकआउट पद्धति से खेलते हुए अपने अपने गु्रप में जीतकर लीग में प्रवेश करना होगा। नाकआउट पद्धति में किसी भी टीम को कम से कम मैच 2 खेलना और जीतना अनिवार्य होगा। लीग प्रतियोगिता में 6 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा जो आपस मे दो गु्रप में खेलकर पॉइंट के अनुसार शीर्ष में पहुचने वाली टीम फाइनल खेलेंगी।
संयोजक ने बताया कि एसपीएल के लिए आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है। प्रतियोगिता को भव्यता एवं अनुसाशन बनाए रखने सिवनी क्रिकेट फैन क्लब (आयोजन समिति) का गठन किया गया है। इसमें प्रतियोगिता एसपीएल के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपक रघुवंशी एवं सचिव आसिफ पटेल को बनाया गया है। व्यवस्था बनाने की जि़म्मेदारी बॉयज़ क्लब, आज़ाद, राजपुताना क्लब साइनिंग स्टार एवं देव क्लब ने ली है।
मैच में 1 ओवर सुपर ओवर -
इस प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में एक नए नियम को जोडक़र खिलाडिय़ों का जोश और दर्शकों का रोमांच बढ़ाने की कोशिश की गई है। प्रत्येक मैच में एक सुपर ओवर होगा। काबिज खान ने बताया कि एसपीएल में हर मैच का छटवा ओवर सुपर ओवर होगा। उस ओवर में बल्लेबाज द्वारा बनाए गए हर रन के डबल रन उसे बोनस के तौर पर मिलेंगे अगर कोई भी बैट्समैन 6 लगाता है तो उसके और टीम के खाते में 12 रन जोड़े जाएंगे, वहीं अगर सुपर ओवर में गेंदबाज विकेट लेता है तो सामने वाली टीम के विकेट के साथ 5 रन कम कर लिए जाएंगे।
हर दिन होगा सम्मान कार्यक्रम -
10 दिन चलने वाली सिवनी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में आयोजन समिति प्रतिदिन उन शख्सियत का सम्मान करेगी जिन्होंने सिवनी का मान बढ़ाया है। साथ ही वे समाजसेवी संगठन एवं उनके प्रमुख सदस्यों का भी सम्मान करेगी जो तन, मन, धन और समय समाज सुधार में लगा रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान सिवनी के उन मीडियाकर्मियों और समाचार पत्रों का भी सम्मान किया जाएगा जो अपनी कलम और कैमरे की पैनी नजऱ से समाज को हकीकत से रूबरू कराते हैं।
एक लाख से अधिक के नकद पुरस्कार -
एसपीएल प्रतियोगिता के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपक रघुवंशी और सचिव आसिफ पटेल ने चर्चा के दौरान बताया कि एसपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को और उनके खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, मेडल, स्पोट्र्स घड़ी, क्रिकेट टी शर्ट, स्पोट्र्स गॉगल के साथ करीब 1 लाख के नकद पुरस्कार भी बांटे जाएंगे।
Published on:
20 Dec 2017 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
